WC 2023: रोहित शर्मा की इस खासियत का कायल हुआ ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज, जमकर की प्रशंसा

[ad_1]

हाइलाइट्स

पोंटिंग बोले-रोहित जो भी करते हैं, ठंडे दिमाग से करते हैं
टीम के लीडर के तौर पर उन्‍होंने अच्‍छा काम किया है
उनकी तुलना में विराट शयद दिल से अधिक काम करते हैं

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया को पुणे में गुरुवार को मुकाबला बांग्‍लादेश (India vs Bangladesh) से है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में जबर्दस्‍त प्रदर्शन किया है और अपने तीनों मैचों में आसानी से जीत हासिल करते हुए प्‍वाइंट टेबल में टॉप पर है. सबसे अहम बात यह है कि रोहित इस दौरान फ्रंट से टीम को लीड करते हुए नजर आए हैं. उन्‍होंने फील्डिंग और बॉलिंग में चतुराई से बदलाव कर न केवल विपक्षी बैटरों को दबाव में रखा है बल्कि उनका बल्‍ला भी इस दौरान विपक्षी टीमों पर कहर बनकर बरसा है. ‘हिटमैन’ ने टूर्नामेंट के तीन मैचों में अब तक 72.33 के औसत और 141.83 के धमाकेदार औसत से 217 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. सबसे अहम बात यह है कि उनके बल्‍ले की ‘धमक’ से विपक्षी गेंदबाज दहशत में नजर आए हैं.11 छक्‍के इस दौरान उन्‍होंने जड़े हैं.

रोहित की बैटिंग क्षमता से तो दुनियाभर वाकिफ हैं लेकिन कप्‍तानी के दौरान तनावमुक्‍त और शांतचित दिखने की उनकी काबलियत ने ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को उनका मुरीद बना दिया है. मंगलवार को आईसीसी से बातचीत करते हुए रिकी ने कहा, ‘वह बेहद शांत दिमाग का है.जो कुछ भी करता है, ठंडे दिमाग से करता है. आप इसे उसके खेलने के तरीके में भी देख सकते हैं. वह आइकोनिक तरह का बैटर है. मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह वह ऐसा ही है.

WC 2023: रोहित शर्मा की इस खासियत का कायल हुआ ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज, जमकर की प्रशंसा

टीम इंडिया के एक अन्‍य दिग्‍गज बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ रोहित की तुलना करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान ने कहा, ‘विराट जैसा शख्‍स, दिल से थोड़ा अधिक काम करता है.विराट शायद फैंस की बात सुनता है और उनकी उम्‍मीद के अनुसार ज्‍यादा व्‍यवहार करता है.ऐसे में उनके जैसे व्‍यक्तित्‍व वाले खिलाड़ी के लिए यह थोड़ा कठिन होगा.मेरे विचार से रोहित इसके लिए (कप्‍तानी) के ज्‍यादा ठीक है.वह शानदार शख्सियत का धनी है और लंबे समय तक भारतीय टीम का प्रमुख खिलाड़ी है.टीम के लीडर के तौर पर उसने अच्‍छा काम किया है.’

पुणे में हो चुका उलटफेर, 2 बार की चैंपियन हुई थी चित, क्या भारत अगला शिकार?

वर्ल्‍डकप 2023 की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में तो रोहित खाता खोले बगैर ही आउट हो गए लेकिन इसकी भरपाई उन्‍होंने धमाकेदार अंदाज में अफगानिस्‍तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर की. अफगान टीम के खिलाफ ‘हिटमैन’ ने महज 84 गेंदों पर 16 चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया की जीत में अहम साबित रहे.

WC के उलटफेर खतरे की घंटी, अफगानिस्तान बिगाड़ सकता है 3 टीमों का समीकरण

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में भी वे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन दुर्भाग्‍य से शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर आउट हो गए.प्रबल प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उन्‍होंने 63 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्‍कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली. सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह रही कि उन्‍होंने शुरुआत से ही पाकिस्‍तान बॉलरों पर अटैक शुरू कर दिया जिसके कारण उन्‍हें जरा भी संभलने का मौका नहीं मिला. बांग्‍लादेश के खिलाफ भी फैंस को रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी.

Tags: India vs Bangladesh, Ricky ponting, Rohit sharma, Virat Kohli, World cup 2023

[ad_2]

Source link