WBCHSE HS 12th Topper List Released: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की टॉपर्स लिस्ट जारी, देखें यहां पूरी डिटेल

[ad_1]

WBCHSE HS 12th Topper List Released: पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board) ने आज कक्षा 12वीं (HS) का रिजल्ट (WBCHSE HS 12th Result 2023) जारी कर दिया है. बोर्ड ने रिजल्ट (West Bengal Board Result 2023) के साथ टॉपर्स लिस्ट (WBCHSE HS 12th Topper List 2023) भी जारी कर दी है. छात्र जो भी WB Board 12th 2023 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे West Bengal Board की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाकर टॉपर्स लिस्ट (WBCHSE HS 12th Topper List 2023) भी चेक कर सकते हैं. इस साल WBCHSE HS 12th 2023 की परीक्षा में सुभ्रांशु सरदार (Subharangshu Sardar) ने टॉप किया है. उन्हें 12वीं कक्षा में 496 या 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर सुषमा खान (Sushma Khan) और अबू समा (Abu Sama) (495 अंक या 99 प्रतिशत) रही हैं.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://wbchse.wb.gov.in/ के जरिए भी WBCHSE HS 12th Topper List 2023 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी टॉपर्स लिस्ट (WBCHSE HS 12th Topper List) देख सकते हैं. वर्ष 2022 में कूचबिहार की आदिशा देबशर्मा ने 99.6% अंकों के साथ राज्य में HS फाइनल परीक्षा में टॉप किया था. उन्हें कुल 500 में से 498 अंक मिले थे. इस साल कुल 7,44,655 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था और सफल उम्मीदवारों की कुल संख्या 6,36,875 थी. वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने रिजल्ट घोषित करने के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान West Bengal 12th Topper List जारी की थी.

पिछले साल WB Board HS Result 2022 के रिजल्ट में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.44% था. वेस्ट मिदनापुर के सय्यनदीप सामंत ने दूसरा स्थान हासिल किया था. इसी साल कोलकाता के तीन छात्रों रोहिन सेन हुगली के सोहोम दास, अभीक दास पश्चिम बर्धमान और परिचय परी पश्चिम मिदनापुर ने तीसरा स्थान हासिल की थी. पिछले साल मुर्शिदाबाद जिले की एक मुस्लिम लड़की ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में 499/500 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किए थे.

WBCHSE HS 12th Topper List 2023 ऐसे करें चेक
West Bengal Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां WBCHSE HS 12th Topper List 2023 लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी.
चेक करें और इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
WBCHSE HS 12th Result 2023 LIVE: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में, देखें यहां सबसे पहले अपडेट्स

Tags: Board result, Board Results, West bengal board result

[ad_2]

Source link