Vivo y76s launched with 50 megapixel camera and 44w charging get 8gb ram of this budget smartphone know price aaaq

[ad_1]

वीवो Y76s (Vivo Y76s)  फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन कंपनी का पहला ऐसा फोन है जो कि डायमेंसिटी 810 चिपसेट के आता है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा और 44W चार्जिंग है.  ये फोन 8जीबी+128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 1,799 युआन (20,829 रुपये) और 1,999 युआन (23,201 रुपये) की कीमत में 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पेश किया गया है. ये फोन गैलेक्सी ब्लू, स्टार डायमंड व्हाइट और स्टारी नाइट ब्लैक जैसे कलर में पेश किया गया है.

Vivo Y76s में 6.58 इंच का IPS LCD वाला फुल एचडी+ रेजोलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया गई है. फोन की डिस्प्ले 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.

(ये भी पढ़ें-काफी सस्ता मिल रहा है Oppo का 8GB RAM वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेंगे 6 कैमरे और 30W चार्जिंग)

सबसे खास इसका 50 मेगापिक्सल का कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरे का सपोर्ट दिया गया है. इसके रियर पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और  2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा  दिया गया है. फोन में  एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Vivo Y76s डाइमेंशन 810 पॉवरफुल प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है. फोन में 4GB की वर्चुअल रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये डिवाइस ओरिजिन ओएस 1.0 पर पावर्ड एंड्रॉइड 11 ओएस पर काम करता है.

(ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिना इंटरनेट के भी चल जाएगा WhatsApp, एक साथ 4 डिवाइस में हो जाएगा कनेक्ट)

पावर के लिए Vivo Y76s में 4100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. फोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ये धांसू फोन फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सिक्योरिटी फीचर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ , जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है. इस फोन की मोटाई 7.79mm है और वजन 175 ग्राम है.

Tags: Tech news, Vivo

[ad_2]

Source link