VIDEO: एमएस धोनी आखिरी बॉल पर बने उसेन बोल्ट, 9 सेकेंड में उड़ा दिया स्टंप, हार्दिक पंड्या ने सुनाया किस्सा

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया
पंड्या ने आखिरी ओवर में झटके 2 विकेट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल के 16वें सीजन में खिताब बचाने उतर रही है. आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली 4 बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. दोनों टीमें 31 मार्च को आमने सामने होंगी. हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले की याद को ताजा करते हुए नजर आ रहे हैं. पंड्या उस मैच से जुड़ी तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कई अनसुनी कहानियां बता रहे हैं.

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) सुपर 10 का 25वां मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. भारत के सामने बांग्लादेश की टीम थी. कांटे के इस मुकाबले में भारत को आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत मिली थी. उस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर हार्दिक पंड्या से कराया था. जब हार्दिक पंड्या आखिरी ओवर डालने आए तब बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. क्रीज पर महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम थे. पहली गेंद पर महमूदुल्लाह ने सिंगल लिया. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंद पर मुशफिकुर ने चौका जड़ दिया. धोनी इसके बाद पंड्या के पास और आए बात करने लगे. पंड्या ने चौथी गेंद पर मुशफिकुर, पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह और अगली गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को रन आउट कर भारत की झोली में एक रन से जीत डाल दिया.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान पस्त, अफगानिस्तान मस्त… बाबर- रिजवान के बगैर टीम का हुआ बुरा हाल, अफगान लड़ाकों ने रचा इतिहास

‘मैं उनके ड्रेसिंग रूम में जाकर सेंड ऑफ देकर आया था’
इस शो में हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी पहुंचे थे. हार्दिक ने आखरी ओवर को याद कर कहा, ‘ आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 11 रन चाहिए थे. मैंने दूसरी और तीसरी गेंद पर चौके खाए. सोचा मैच को थोड़ा रोमांचक बनाया जाए. फिर उनको 3 बॉल में 2 रन चाहिए थे. हमें जीत के लिए 3 विकेट की दरकार थी. मैंने माही भाई को बात करने के लायक हीं नहीं छोड़ा. अगली गेंद मैंने जो डाली उसने बल्ला घुमाया और आउट हो गया. माही भाई से पूछा कि अगली गेंद यॉर्कर या कुछ और. इसपर माही भाई ने कहा कि पता नहीं यॉर्कर डाल पाएगा या नहीं फिर मैंने बैक ऑफ लेंथ के बारे में कहा कि इसमें मैं परफेक्ट डाल दूंगा. फिर मैंने बैक ऑफ लेंथ डाला और उनका जो कीपर (मुशफिकुर रहीम) था वो छक्का जड़ना चाहता था जो आउट हो गया. फिर मैं गया उनके ड्रेसिंग रूम में और जाकर सेंड ऑफ देकर आया. उसके पहले वह दो चौके जड़ककर मेरे सामने आकर नाचने लगा था जैसे की मैच जीत गया हो.’

” isDesktop=”true” id=”5648253″ >

एमएस धोनी बने उसेन बोल्ट
हार्दिक पंड्या ने उस मैच में 2 विकेट चटकाए. पंड्या ने आगे बताया कि आखिरी गेंद पर एमएस धोनी उसेन बोल्ट बन गए और 9.58 सेकेंड की जगह 9 सेकेंड में मुस्ताफिजुर रहमान का स्टंप उड़ा दिया. और हम जीते वरना वर्ल्ड कप से बाहर थे. भारत ने इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था.

Tags: Hardik Pandya, India vs Bangladesh, Ms dhoni, Mushfiqur Rahim

[ad_2]

Source link