VIDEO: अहमदाबाद में विराट कोहली बने फैंस का सहारा, बारिश से बचाया, वीडियो हुआ वायरल

[ad_1]

हाइलाइट्स

फाइनल में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग ली है.
बारिश के चलते 28 मई को मुकाबला रिजर्व डे में आ गया था.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) के विजेता का फैसला अब से कुछ घंटो के बाद हो जाएगा. गुजरात और चेन्नई (GT vs CSK) की टीमें 28 मई को एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार थीं. लेकिन इस रोमांच से भरे मुकाबले में बारिश ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 24 घंटे का इंतजार करने पर मजबूर कर दिया. अब रिजर्व डे में पहुंचने के बाद 29 मई को पूरा मैच खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. भारी बारिश के चलते फैंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तितर-बितर होते नजर आए. इस बीच यहां भी किंग विराट कोहली बारिश के बीच फैंस का सहारा बने.

दरअसल, 28 मई को लगातार 11 बजे तक बारिश बंद होने का इंतजार किया गया. इस दौरान फैंस मैदान में बारिश से बचने के लिए छत खोजते नजर आए. भारी बारिश में कुछ फैंस को विराट कोहली का एक विशाल पोस्टर नजर आया और प्रशंसकों ने उसी को बारिश का सहारा बना लिया. कुछ फैंस पोस्टर बारिश से बचने के लिए विराट का पोस्टर ले जाते वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है.

रिजर्व डे में धोनी के पक्ष में गिरा सिक्का

IPL फाइनल को रिजर्व डे पर कौन जीतेगा? पाकिस्तान से हुई भविष्यवाणी, स्विंग के सुल्तान का हाथ किसके साथ

28 मई को भारी बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका था. लेकिन रिजर्व डे में फाइनल मैच पर बारिश का रहम देखने को मिला है. मुकाबले में सफलतापूर्वक टॉस हुआ और कैप्टन कूल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन का मालिक कौन होता है? सीएसके के गेंदबाज गुजरात के युवा बैटर शुभमन गिल को टारगेट करने का प्रयास करेंगे. गिल के बल्ले से अहमदाबाद में 3 अर्धशतक और 2 शतकीय पारियां निकली हैं.

Tags: IPL 2023, Virat Kohli

[ad_2]

Source link