UP Nagar Nikay Chunav: सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इलाके में भाजपा हारी, गोंडा में सपा को मिली जीत

[ad_1]

नई दिल्‍ली. महिला पहलवानों के आरोपों के बाद चर्चा में आए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के इलाके में भारतीय जनता पार्टी की यूपी निकाय चुनाव में हार हुई है. बृजभूषण गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं और इसे उनका गढ़ भी कहा जाता है. गोंडा नगर पालिका परिषद में समाजवादी पार्टी की उम्‍मीदवार उजमा राशिद ने 3439 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं नवाबगंज नगर पालिका परिषद से निर्दलीय डॉ सतेंद्र सिंह जीत गए हैं.

यूपी निकाय चुनाव में सबकी निगाहें गोंडा पर लगी हुई थीं. इसका असर गोंडा की कटरा, मनकापुर, खरगूपुर, परसपुर, धानेपुर और तरबगंज में देखा गया है. कटरा में समाजवादी पार्टी की शमा परवीन ने जीत हासिल की है. उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अच्‍छा खासा प्रभाव है. वे यहां से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. ऐसे में गोंडा के निकाय चुनाव पर सबकी निगाहें लगी हुईं थीं और यहां से बीजेपी ने पूर्व एमएलए तुलसीदास रायचंदानी की बहू लक्ष्‍मी रायचंदानी को मैदान में उतारा था, लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ गया है.

2017 के मुकाबले बीजेपी को डबल सीटों पर जीत मिली
उत्तर प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. बीजेपी ने प्रदेश की लगभग सभी अहम सीटों पर जीत हासिल की है. बात अगर मेयर के पद के लिये हुए चुनाव करें तो इसमें भी बीजेपी को अप्रत्याशित सफलता मिली है. प्रदेश में 200 नगर पाल‍िका है ज‍िनमें से 199 में चुनाव हुआ है. 2017 के मुकाबले बीजेपी ने डबल सीटों पर जीत हास‍िल की है. इस साल जीत का आंकड़ा दोगुणा से भी अधिक है. योगी ने कहा कि नगर पंचायतें पिछले 5 साल के दौरान कई बनाई गई हैं.

सीएम योगी ने जताया आभार, कहा- जनता ने शासन और सरकार के प्रति विश्‍वास जताया
CM योगी ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने जो विश्वास शासन और सरकार के प्रति जताया है उसके लिये मैं सभी का धन्यवाद देता हूं. सीएम ने कहा कि मैं जनता का भी आभार जताता हूं. यूपी में मतगणना को देखते हुए चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.  75 जिलों के 353 केंद्रों पर लगभग 35 हजार कर्मी मतों की गणना में शामिल रहे. उत्‍तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए 2 चरणों में 4 मई व 11 मई को मतदान हुआ था. जबकि मतगणना शनिवार को हुई.

Tags: BJP, BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Samajwadi party, UP Nagar Nikay Chunav

[ad_2]

Source link