U19 World Cup: 16 टीमें… 24 दिन.. 41 मैच, अंडर 19 क्रिकेट का ‘महाकुंभ’ आज से शुरू, 5 बार खिताब जीत चुकी है भारत की ‘यंगिस्तान’

[ad_1]

हाइलाइट्स

अंडर 19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं
साउथ अफ्रीका में शुरू हो रहा है 15वां अंडर 19 विश्व कप
भारत की यंगिस्तान 5 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है

नई दिल्ली. आखिरकार जिसका सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार था वो पल आ गया. आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन आज से यानी शुक्रवार (19 जनवरी) से साउथ अफ्रीका में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान सहित कुल 16 टीमें शिरकत कर रही हैं जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. मुकाबले का आयोजन 24 दिन तक होगा जिसमें 41 मुकाबले खेले जाएंगे. मौजूदा चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 5 बार जीत चुकी है जबकि पाकिस्तान भी यहां दो बार चैंपियन बन चुका है.

भारतीय टीम की कमान उदय सहारन (Uday Saharan) के पास है. उदय इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उदय पिछली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल थे. भारतीय टीम में कई प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं जिनपर लोगों की निगाहें होंगी. सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Musheer Khan), अर्शिन कुलकर्णी, अरावेली अश्विन और राज लिंबानी भारतीय टीम में शामिल ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से अकेले मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं.

U19 वर्ल्ड कप 2024 में भाई भतीजों की फौज, स्टार क्रिकेटर का बेटा भी ठोकेगा ताल

‘मेरी टीम तो जीत गई पर मेरा भाई हार गया,’ बड़े भैया की गेंद पर जब इरफान पठान ने जड़ा सिक्स, फिर…

ग्रुप स्टेज के बाद सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जाएंगे
भारत को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. लीग के बाद सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर सिक्स के बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. फाइनल 11 फरवरी को खेला जाएगा. ब्लोएमफोंटेन, पोटेस्फट्र्रूम, बेनोनी, किंबर्ली और बफेलो पार्क में मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के लिए 11 टीमों ने स्वत: क्वालीफाई किया है जबकि 5 टीमों ने क्वीलीफिकेशन के जरिए मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया है.

इन 4 ग्रुप में 16 टीमों को बांटा गया है
क्वालीफायर के जरिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में नेपाल, न्यूजीलैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और अमेरिका हैं. सुपर सिक्स के मुकाबले 30 जनवरी से खेले जाएंगे जबकि 6 फरवरी को पहला सेमीफाइनल वहीं 8 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. 11 फरवरी को खिताब के लिए दो टीमें भिड़ेंगी. भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका ग्रुप ए में हैं जबकि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड को ग्रुप बी में रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नामीबिया, जिम्बाब्वे को ग्रुप सी मिला है वहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ ग्रुप डी में रखा गया है.

Tags: Team india, Under 19 World Cup

[ad_2]

Source link