This homeopathic medicine named Calendula Q is prepared from Marigold plant – News18 हिंदी

[ad_1]

धीर राजपूत/फिरोजाबाद: होम्योपैथी में अलग-अलग तरह की दवाएं हैं, जो कई बीमारियों में कारगर होती हैं. इनमें से कुछ दवाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें एक विदेशी पौधे से तैयार की जाती हैं. यूरोप में पाया जाने वाला एक ऐसा पौधा है, जिससे खून बहाव, एलर्जी और सूजन के लिए सबसे अच्छी होम्योपैथिक दवा तैयार की जाती है. डॉक्टर भी इस दवा का खूब इस्तेमाल करते हैं.

फिरोजाबाद के बीएचएमएस डॉक्टर नवनीत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कैलेंडुला क्यू नाम की होम्योपैथी दवा कई बीमारियों में इस्तेमाल की जाती है. ये दवा एशिया और दक्षिण यूरोप में पाए जाने वाले पौधे मैरीगोल्ड से तैयार की जाती है.  इसे इंडिया में गेंदा के नाम से जाना जाता है. यह दवा शरीर की कई सारी बीमारियां जैसे चोट से बहने वाले खून, इंफेक्शन और सूजन में काफी असरदार है. इस दवा के प्रयोग से बहुत ही जल्द खून बहना बंद हो जाता है. शरीर में इन्फेक्शन रोकने के लिए इस दवा को दिया जाता है. डॉक्टर ने बताया कि होम्योपैथी में यह दवा बहुत ही अच्छा काम करती है. इस दवा से लोगों को जल्द ही राहत मिल जाती है.

घाव को जल्दी भरने में मददगार
बीएचएमएस डॉ नवनीत शुक्ला ने बताया कि वैसे तो इस दवा का प्रयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए. क्योंकि, यह दवा कई तरीके से तैयार की जाती है. वैसे अगर चोट की वजह से कोई घाव है तो ड्रेसिंग के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. यह दवा न केवल घाव को जल्दी ठीक करती है, बल्कि उसके इन्फेक्शन को भी खत्म कर देती है.

Tags: Firozabad News, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link