This farmer from Bihar grew 3 kg radish length about 1 feet became the center of attraction – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट- सत्यम कुमार
भागलपुर. मूली का नाम सुनते ही आंखों में छोटी नरम नरम हरी भरी पत्तियों के साथ बंधी गड्डी की तस्वीर आ जाती है. लेकिन भागलपुर के एक खेत में आकर आप पूछ उठेंगे ये क्या है. यहां एक किसान ने अपने खेत में 3 किलो की मूली तैयार कर दी हैं. लोग अजूबे की तरह इन्हें देखने आ रहे हैं. अब किसान की इन मूली की चर्चा दूर दूर तक है.

आपने कितनी बड़ी मूली देखी है. 250 ग्राम, 500 ग्राम या 1 किलो की. लेकिन क्या तीन किलो की मूली देखी है. भागलपुर के किसान ने ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. मूली तीन किलो वजनी है और लंबाई 24 सेंटीमीटर. लोग इसको देखकर हैरान हो गए.

गोबर का कमाल
ये खेत भागलपुर के एकचारी के अदलपुर में साहेब साह नाम के किसान का है. वो बताते हैं मैंने नई जमीन खरीदी थी. तभी उसमें गाय का गोबर डाल दिया था. फिर उसमें ऐसे ही मूली के बीज का छिड़काव कर दिया. करीब 70 दिन बाद जब मूली निकाली गयीं तो मूली का वजन करीब 3 किलो था, और उसकी लंबाई 21 से 25 सेंटीमीटर थी.

ये भी पढ़ें-ये फूल नहीं औषधि का भंडार है, इसमें छुपा है मिर्गी का इलाज, लेकिन उपयोग से पहले मान लें ये सलाह

15 रुपए में एक किलो
इसी बीच भागलपुर में उद्यान प्रदर्शनी लगी. साहेब साह इसमें अपनी ये अजीबोगरीब मूली लेकर पहुंचे. ये मूली अजूबा बन गयी. इसे देखने इनके स्टॉल पर भीड़ उमड़ने लगी. साहेब साह बताते हैं मैं एक दिन कहलगांव बीज केंद्र पर गया था. वहां बीज के पैकेट पर मूली की बहुत लंबी तस्वीर थी. जब मैंने पूछा तो उन्होंने बताया कि यह आकार में बहुत बड़ी होती है. मैं उस बीज को ले आया और उसका छिड़काव कर दिया. किसान ने बताया कि ₹15 किलो के हिसाब से यह मूली बाजार में बिकी.

मूली देखने उमड़ी भीड़
किसान ने बताया अक्सर इस मूली का उपयोग लोग शादी विवाह में सलाद के रूप में करते हैं. या होटल में सबसे अधिक मूली की मांग होती है. प्रदर्शनी में कई तरह की सब्जी रखी गयी थीं. लेकिन आकर्षण का केंद्र रही ये मूली. साहेब कहते हैं वर्मी कंपोस्ट के माध्यम से हम किसी भी चीज की अच्छी खेती कर सकते हैं.

Tags: Bhagalpur news, Farming in India, Local18

[ad_2]

Source link