Terminal 3 of Lucknow Airport will open from March 31, flights will take off on the very first day – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. लखनऊ हवाई अड्डे का नया टर्मिलन 3 बनकर तैयार है. 31 मार्च को इसका उद्घाटन होगा और उसी दिन वहां से उड़ान शुरू हो जाएंगी. टर्मिनल हाईटेक है. इसमें लखनऊ की नवाबी शासन की झलक भी देखने मिलेगी.

लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय (सीसीएसआई) हवाई अड्डा अपने नये टर्मिनल 3 के साथ तैयार है. ये यहां के बाकी यह टर्मिनल के मुकाबले ज्यादा खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं से संपन्न है. सबसे पहले अकासा एयर लाइंस यहां से अपनी उड़ान शुरू करेगी.

अकासा एयरलाइंस सबसे पहले
अकासा एयरलाइंस पहले ही दिन सबसे पहले अपनी फ्लाइट को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट करेगी और 31 मार्च 2024 को रात 00:00 बजे से टर्मिनल शुरू हो जाएगा. यात्री इस एयरलाइंस की उड़ान के लिए नए टर्मिनल से होकर जायेंगे. टर्मिनल 3 का उद्घाटन इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. ये टर्मिनल 2,400 करोड़ लागत से बनाया गया है. यहां से प्रति वर्ष 80 लाख यात्री सफर कर सकते हैं. दूसरे चरण के अंत में यह क्षमता बढ़ कर प्रति वर्ष 1.3 करोड़ यात्री हो जाएगी.

टी 3 पर आधुनिक यात्री सुविधाएं
सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता रूपेश ने बताया टर्मिनल 3 में यात्रियों को सहज अनुभव प्रदान करने के लिए डिजीयात्रा, पर्याप्त चेक-इन काउंटर, सामान्य उपयोग वाले स्वयं-सेवा कियोस्क, ओटोमेटेड ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (एटीआरएस), उन्नत बैगेज स्क्रीनिंग मशीनें, बैगेज रिक्लेम बेल्ट और एयरोब्रिज सहित कई स्पेशल सुविधाएं मिलेंगी. अभी इस हवाई अड्डा से 28 घरेलू और 8 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे जुड़े हुए हैं.

खास है टर्मिनल 3
टर्मिनल 3 के प्रवेश द्वार से लेकर बोर्डिंग गेट तक उत्तर प्रदेश की कला की झलक यहां देखने मिलेगी. यहां ‘चिकनकारी’ और ‘मुकाईश’ कढ़ाई के चमकदार नक्शे यात्रियों का स्वागत करेंगे. ग्राफिक्स के जरिए रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों की कहानियों को भी यहां दर्शाया गया है.

Tags: Air Lines, Local18

[ad_2]

Source link