T20 WC से पहले रोहित शर्मा का बड़ा टेंशन दूर, टीम की कमजोरी कड़ी बना सबसे बड़ी ताकत!

[ad_1]

हाइलाइट्स

टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा की बड़ी टेंशन दूर हुई
हार्दिक पंड्या इंग्लैंड दौरे पर गेंदबाज के तौर पर सफल रहे
पिछले टी20 विश्व कप में चोट के कारण गेंदबाजी नहीं थी

नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंड से एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार का बदला टी20 और वनडे सीरीज जीतकर पूरा कर लिया. रविवार को मैनचेस्टर में हुए आखिरी वनडे को भारत ने 47 गेंद रहते 5 विकेट से जीता. इसके साथ ही वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत के लिए सीरीज जीतना तो बड़ा रहा ही, उससे भी बड़ा है हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन. टीम इंडिया को इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेलना है और हार्दिक टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में उन्होंने गेंदबाजी नहीं थी. वो बतौर बल्लेबाज खेले गए थे. इसका नतीजा सबको पता है, भारत ग्रुप-स्टेज से ही आगे नहीं बढ़ पाया था.

तब हार्दिक भारत के लिए कमजोरी कड़ी साबित हुए थे. उनका गेंदबाजी न करना, भारत को काफी अखरा था. लेकिन, अब वही हार्दिक टीम की सबसे बड़ी ताकत नजर आ रहे हैं. कम से कम इंग्लैंड दौरे पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है और इसने कप्तान रोहित शर्मा का सबसे बड़ा टेंशन दूर कर किया है.

हार्दिक के इस प्रदर्शन के बाद काफी हद तक साफ हो गया है कि वो टी20 विश्व कप में ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे. मतलब बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करेंगे. हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में हुए तीसरे और आखिरी वनडे में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच में 4 विकेट लेने के साथ 71 रन की पारी खेली. हार्दिक की बदौलत ही भारत यह वनडे सीरीज जीत पाया.

मैनचेस्टर में हार्दिक का बेस्ट वनडे प्रदर्शन 
मैनचेस्टर वनडे दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था. इस मैच में हार्दिक ने गेंदबाजी में अपने वनडे करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 ओवर में 24 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. हार्दिक ने तीन ओवर मेडन भी फेंके. वो मैच में भारत के सबसे किफायती गेंदबाज रहे. हार्दिक ने इंग्लैंड के 4 सबसे अहम विकेट लिए. उन्होंने जेसन रॉय (41), बेन स्टोक्स (27), जोस बटलर (60) और लियाम लिविंगस्टोन (27) को पवेलियन की राह दिखाई. हार्दिक के इस दमदार प्रदर्शन से उनकी फिटनेस को लेकर जो सवाल खड़े हो रहे थे, उसका जवाब भी मिल गया है.

हार्दिक ने वनडे सीरीज में 17 ओवर गेंदबाजी की
हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुल 17 ओवर गेंदबाजी की और 4.35 की इकोनॉमी रेट से 74 रन देकर 6 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के बाद हार्दिक ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए. वहीं, वनडे सीरीज में ऋषभ पंत (125) के बाद हार्दिक ने सबसे अधिक 100 रन बनाए. यानी एक ऑलराउंडर के रूप में वो सौ फीसदी खरे उतरे.

बतौर गेंदबाज फिटनेस पर उठ रहे थे सवाल
इससे पहले, हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की और 62 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उन्होंने इस सीरीज में हर आठवीं गेंद पर विकेट लिया था. उन्होंने साउथैम्पटन में हुए पहले टी20 में 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे. यह टी20 में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. उन्होंने इसी इंग्लैंड दौरे पर बतौर गेंदबाज अपना टी20 और वनडे दोनों का बेस्ट प्रदर्शन किया है. यह आंकड़े इतना बताने के लिए काफी हैं कि हार्दिक अब गेंदबाजी की परीक्षा में भी पास हो चुके हैं.

IND vs ENG: रोहित ने जीत के बाद कहा- चहल का वर्ल्ड कप नहीं खेलना दुर्भाग्यपूर्ण, वापसी से…

हार्दिक ने लगातार शॉर्ट गेंद फेंकी
उन्होंने इस पूरे इंग्लैंड दौरे पर 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की और कई मौकों पर अपनी शॉर्ट गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया है. उन्होंने खुद तीसरे वनडे में 4 विकेट लेने के बात बताया, “मुझे इस मैच में अपना प्लान बदलना पड़ा. यह विकेट फुल लेंथ गेंदबाजी वाला नहीं था. इसलिए मैंने शॉर्ट गेंदों का काफी इस्तेमाल किया और मुझे इससे विकेट भी मिले.”

11 टेस्ट खिलाड़ी तैयार करने वाले कोच ने 2 गेंद में परख लिया था टैलेंट, फिर वो किया, जो धोनी नहीं कर पाए

बता दें कि हार्दिक बीते 3 साल से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. इसी कारण से वो गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. लेकिन, इंग्लैंड के लिए उन्होंने जमकर शॉर्ट गेंद फेंकी. इसके लिए पीठ की मसल्स का काफी इस्तेमाल होता है. ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि जो तकलीफ उन्हें सालों से परेशान कर रही थी, वो उससे अब उबर चुके हैं और इस बार टी20 विश्व कप में अगर उनका अलग ही रूप नजर आए, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Tags: Hardik Pandya, Icc T20 world cup, Rohit sharma, T20 World Cup 2022, Team india

[ad_2]

Source link