Summer special train from danapur to anand vihar via ara – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट-गौरव सिंह
भोजपुर. बिहार के पटना, दानापुर और आरा से भी दिल्ली एनसीआर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही हैं. इनके चलने से गर्मी में यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी. इनमें कुछ ट्रेनें साप्ताहिक और हफ्ते में दो या तीन दिन तक चलेंगी. ये सुविधा सिर्फ गर्मी के लिए होगी. इन ट्रेनों के चलने का समय 30 जून तक रखा गया है.

गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर से आरा होते हुए आंनद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय भारतीय रेलवे ने लिया है. हाजीपुर मंडल के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि रेलवे की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, दानापुर और आरा से आंनद विहार के लिए चार ट्रेन चलायी जाएंगी. इसके अलावा एक अनारक्षित ट्रेन भी पटना से नई दिल्ली के लिए शुरू की जा रही है. इसमें 20 अनारक्षित कोच लगेंगे.

पटना-आनंद विहार समर स्पेशल
03255 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल चलने के लिए तैयार है. ये ट्रेन फिलहाल 14 और 18 अप्रैल को दो ट्रिप करेगी. उसके बाद 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को चलेगी. ये ट्रेन पटना से रात 22.20 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

आनंद विहार-पटना समर स्पेशल का वापसी रूट
वापसी में 03256 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 15 और 19 अप्रैल को दो ट्रिप करेगी. उसके बाद 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार से रात 23.20 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन शाम 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

पटना-आनंद विहार-पटना सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल
रेलवे एक और ट्रेन चला रहा है. ये है 02391 पटना-आनंद विहार समर स्पेशल. ये ट्रेन 13 और 27 अप्रैल को 2 ट्रिप करने के बाद 4 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को पटना से रात 22.20 बजे रवाना होगी. इसके आनंद विहार पहुंचने का शेड्यूल अगले दिन दोपहर 15.00 बजे है.

आनंद विहार-पटना समर स्पेशल
वापसी में 02392 आनंद विहार-पटना समर स्पेशल 14 और 28 अप्रैल को 2 ट्रिप और उसके बाद 5 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से रात 23.20 बजे चला करेगी. ये ट्रेन अगले दिन शाम 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल

03257 दानापुर-आनंद विहार समर स्पेशल 14 और 28 अप्रैल को 2 फेरे लेगी. उसके बाद 5 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से सुबह 07.30 बजे खुलकर अगले दिन आधी रात 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

आनंद विहार-दानापुर समर स्पेशल
वापसी में 03258 आनंद विहार-दानापुर समर स्पेशल 15 और 29 अप्रैल को दो ट्रिप करेगी. उसके बाद 6 मई से 1 जून तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से सुबह 05.00 बजे चलेगी जो रात 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

आरा-आनंद विहार-आरा समर स्पेशल
03227 आरा-आनंद विहार समर स्पेशल 15-17 और 19 अप्रैल को 3 ट्रिप करेगी. इसके बाद 29 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी. आरा से इसके रवाना होने का समय दोपहर 15.45 बजे रहेगा. ये अगले दिन सुबह 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 03228 आनंद विहार-आरा समर स्पेशल 16, 18 और 20 अप्रैल को 3 ट्रिप करेगी. फिर 30 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को आनंद विहार से सुबह 09.30 बजे खुलकर अगले दिन अल सुबह 04.00 बजे आरा पहुंचेगी.

पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल
रेलवे पटना औऱ नयी दिल्ली के बीच एक अनारक्षित ट्रेन भी चला रहा है. 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शनिवार 13 अप्रैल को पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. पटना से यह स्पेशल ट्रेन रात 21.30 बजे रवाना होकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल रूकते हुए अगले दिन दोपहर 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे

Tags: Bhojpur news, Irctc, Local18

[ad_2]

Source link