success-story-of-women-software-engineer-job-left-tried-business-initially-12rs-lakhs-now-turnover – News18 हिंदी

[ad_1]

आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली. हिम्मत, हर सफलता के पीछे यह शब्द जरूर होता है. यदि आपने कुछ नया करने की हिम्मत ही नहीं दिखाई तो जिंदगी ढर्रे पर चलती है. UP की युवा स्वाति सिंह की सफलता के पीछे भी उनकी ‘हिम्मत’ ही ज्यादा है. इन्होंने खुद का बिजनेस स्थापित करने के लिए अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और अपनी ज्वेलरी डिजाइन की कंपनी शुरू की. जहां इन्होंने अकेले ये काम शुरू किया था, जो कि आज उनकी टीम 50 लोगों में तब्दील हो चुकी है.

अमरोहा की रहने वाली स्वाति सिंह ने लोकल 18 की टीम से बातचीत करते वक़्त बताया कि उन्होंने मुरादाबाद के एक कॉलेज से बीटेक किया है. उसके बाद, हैदराबाद से डिप्लोमा करके 2 साल तक मुंबई में एक IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब की स्वाति ने बताया कि 7 साल तक IT कंपनी में जॉब की. 2012 में जब वह हैदराबाद में जॉब कर रही थी तो उस दौरान उन्हें ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक था. लेकिन उन्हें मार्केट में अच्छी ज्वेलरी न मिलने पर उन्होंने सोचा कि लोगों को ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक है. लेकिन उन्हें उनकी पसंद की ज्वेलरी मार्केट में आसानी से नहीं मिलती हैं. इस समस्या को देखते हुए उन्होंने अपनी खुद की वेबसाइट क्रंची फैशन खोली. जिसमें वह लोगों को बेहद कम कीमत में अच्छी क्वालिटी की ज्वेलरी प्रोवाइड कराती थी. 2013 में जब उनका ये बिजनेस अच्छा चलने लगा तब उन्होंने जॉब से रिजाइन देकर उसको अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया.

यह भी पढ़ें- सिर्फ होली के महीने में मिलता है यह स्पेशल फल, कब्ज से छुटकारा, दिमाग को करता है तेज, जानें और फायदे

जानें ज्वेलरी की खासियत
स्वाति ने बताया कि उनके होमटाउन अमरोहा में उनकी ज्वेलरी की फैक्ट्री है. जहां अमरोहा की लोकल लोग ही ज्वेलरी को डिजाइन करते हैं और बनाते हैं. साथ ही उनकी ज्वेलरी की खासियत की बात करें, तो इन्होंने बताया कि उनकी ज्वेलरी हैंडमेड और सस्टेनेबल होती है. जिसे हमारी प्रकृति को कोई नुकसान न पहुंचे. ये अपनी ज्वेलरी बनाने के लिए धागे, ऊन और कपड़े का इस्तेमाल करती है. वहीं उनकी ज्वेलरी की कीमत 200 रुपये से शुरू है, जो कि बढ़ते-बढ़ते 7000 तक जाती है. इसके अलावा इनके यहां आपको अमेरिकन डायमंड, वॉटर प्रूफ और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी मिल जाएगी

सालाना करोड़ों का टर्नओवर
स्वाति ने बताया कि सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के देश के लोग भी उनकी ज्वेलरी काफी पसंद करते हैं. तो अगर आप उनकी ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं, तो आप देश के किसी भी कोने में बैठकर इनकी ज्वेलरी crunchyfashion.com वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. जो कि आपको 7-10 दिन के अंदर अंदर डिलीवरी हो जाएगी. स्वाति ने बताया कि जब उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी तभी उनका टर्नओवर 12 लाख था लेकिन आज ही टर्नओवर 12- लाख 5 करोड़ में बदल चुका है.

Tags: Business, Delhi news, Local18

[ad_2]

Source link