SRH v PBKS : सनराइजर्स हैदराबाद का घर में खुला खाता, जीत की हैट्रिक से चूके पंजाब के ‘किंग्स’

[ad_1]

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आखिरकार खाता खुल गया. एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम ने पंजाब किंग्स (SRH v PBKS) को अपने घर में पराजित किया. इस मैच में हैदरबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. बाद में बैटिंग में राहुल त्रिपाठी ने अपना दम दिखाया. पंजाब किंग्स की मौजूदा सीजन में यह पहली हार है जबकि हैदराबाद को पहली जीत मिली है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की नाबाद 99 रन की पारी बेकार गई. हैदराबाद की जीत में स्पिनर मयंक मारकंडे (Mayank Markande) का भी अहम रोल रहा जिन्होंने मैच में कुल 4 विकेट अपने नाम किए.

पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 144 रन का लक्ष्य रखा था जिसे एडेन मार्करम की टीम ने 17.1 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने नाबाद 74 रन बनाए. त्रिपाठी ने 48 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान एडेन मार्करम 21 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद लौटे. मयंक अग्रवाल 21 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें:VIDEO: यह तो बस शुरुआत है, ऐतिहासिक पारी खेलने वाले रिंकू सिंह पर नितीश राणा ने लुटाया प्यार, बोले- तेरा यार हूं मैं…

डेविड वॉर्नर तुम सुन रहे हो? आईपीएल में आपको खेलने की जरूरत नहीं… कछुआ चाल पारी को देख भड़के सहवाग

शिखर धवन ने खेली नाबाद 99 रन की पारी
इससे पहले कप्तान शिखर धवन ने दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के बावजूद नाबाद 99 रन की आकर्षक पारी खेली जिससे पंजाब किंग्स ने लेग स्पिनर मयंक मारकंडे की घातक गेंदबाजी के बाद भी 9 विकेट पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. धवन ने शुरू से लेकर आखिर तक एक छोर संभाले रखा. उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदें खेली तथा 12 चौके और पांच छक्के लगाए. उनके अलावा केवल सैम करेन (15 गेंदों पर 22 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे. धवन ने मोहित राठी के साथ दसवें विकेट के लिए 30 गेंदों पर 55 रन की अटूट साझेदारी की. इसमें राठी का योगदान दो गेंदों पर एक रन था.

मयंक मारकंडे ने 4 विकेट चटकाए
सनराइजर्स की तरफ से मारकंडे ने 15 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा मार्को यानसन और उमरान मलिक ने दो-दो विकेट लिए. टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाले सनराइजर्स को भुवनेश्वर कुमार और यानसन पहले दो ओवरों में विकेट लेकर उसे शानदार शुरुआत दिलाई. भुवनेश्वर ने मैच की पहली गेंद पर ही अच्छी फॉर्म में चल रहे प्रभसिमरन सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि अगले ओवर में यानसन ने मैथ्यू शॉर्ट (एक) को इसी अंदाज में आउट करके पवेलियन की राह दिखाई.

पंजाब का स्कोर पावरप्ले में 43 रन था
यानसन ने अपने अगले ओवर में जितेश शर्मा (चार) को मिड ऑफ पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 22 रन हो गया. धवन और नए बल्लेबाज करेन ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट खेलकर पावरप्ले में स्कोर 43 रन पर पहुंचाया. यानसन लगातार तीसरा ओवर करने के लिए आए तो करेन ने उनका स्वागत छक्के और चौके से किया. दूसरी तरफ धवन ने कुछ शानदार चौके जड़े. ऐसे में मारकंडे ने गेंद संभाली और करेन ने उनकी गुगली पर शार्ट थर्ड मैन पर आसान कैच दे दिया.

इंपैक्ट प्लेयर का दांव नहीं चला
शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के कारण पंजाब किंग्स को नौवें ओवर में ही प्रभसिमरन की जगह सिकंदर रजा को ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में उतारना पड़ा. उसका यह दांव भी नहीं चला और वह केवल पांच रन बनाकर मलिक की गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दे बैठे. धवन एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मारकंडे ने शाहरुख खान (चार) को आते ही वापस भेज दिया जिन्हें एलबीडब्ल्यू के लिए लिया गया रिव्यू भी नहीं बचा पाया जबकि मलिक ने 148 किमी की रफ्तार से की गई गेंद पर हरप्रीत बरार (एक) की गिल्लियां बिखेरी. मारकंडे ने राहुल चाहर और नाथन एलिस को खाता भी नहीं खोलने दिया.

धवन ने सिक्स से पूरा किया अर्धशतक
धवन ने नटराजन पर लगातार दो छक्के लगाए. इनमें से पहले छक्के से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और दूसरे छक्के से टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया. उन्होंने इसके बाद मालिक पर दो छक्के और एक चौका जड़ा. धवन को पारी की अंतिम चार गेंदों पर शतक पूरा करने के लिए सात रन की जरूरत थी लेकिन वहां नटराजन की अंतिम गेंद को ही छक्के के लिए भेज पाए.

Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Rahul Tripathi, Shikhar dhawan, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link