Special train will run from Howrah to Hisar via Jhunjhunu. – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट- रविन्द्र कुमार
झुंझुनूं. कोलकाता से हरियाणा एक नयी ट्रेन से सीधे जुड़ रहा है. ये रास्ता राजस्थान से होकर जाएगा. रेलवे हावड़ा हिसार स्पेशल ट्रेन चला रहा है. ये ट्रेन सिर्फ एक फेरा लेगी. लंबी दूरी की ये ट्रेन पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश से गुजरते हुए राजस्थान पहुंचेगी और यहां से हरियाणा जाएगी.

रेलवे की तरफ से हावड़ा-हिसार एक ट्रिप स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन हावड़ा से राजस्थान होते हुए हरियाणा के हिसार तक जाएगी. हावड़ा-हिसार स्पेशल ट्रेन जयपुर-सीकर-झुंझुनूं होते हुए -हिसार जाएगी.

नोट करें गाड़ी संख्या
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-हिसार स्पेशल रेल सेवा 15 अप्रैल को रात 11 बजे हावड़ा से रवाना होगी और 17 अप्रैल को सुबह 7:15 बजे जयपुर आएगी. इसके बाद सुबह करीब 10:10 बजे झुंझुनूं पहुंचेगी. इसके हिसार पहुंचने का समय दोपहर 14.50 बजे रहेगा.

हावड़ा हिसार के स्टॉपेज
इसी प्रकार लौटते में हिसार-हावड़ा स्पेशल रेल सेवा 19 अप्रैल को हिसार से रात 10 बजे रवाना होगी. इसी रात 1:45 बजे झुंझुनूं और 4:50 बजे जयपुर पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन दो दिन का सफर तय करते हुए 21 अप्रैल को शाम 7:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन के रास्ते में बैण्डेल, वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, रींगस, सीकर, झुंझुनूं, लोहारू व सादुलपुर स्टेशन स्टॉपेज रहेंगे..

Tags: Indian Railway news, Local18

[ad_2]

Source link