Siwan 100 old vegetable market is special it enhances the taste of the plate of many districts of Bihar UP – News18 हिंदी

[ad_1]

अंकित कुमार सिंह/सीवान. अगर आप सीवान के हैं और सस्ते दर पर सब्जी लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. सीवान जिले की यह सब्जी मंडी काफी सस्ती है. यहां पर बिहार और यूपी से लोग हरी सब्जी खरीदने आते हैं. यहां ताजी देसी सब्जी सबसे सस्ते दरों पर मिलती है. यह सब्जी मंडी कोई और नहीं बल्कि मैरवा सब्जी मंडी है. जो बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश तक में फेमस है. यहां खरीदारी करने के लिए सीवान के अलावा उत्तर प्रदेश तक के व्यापारी आते हैं.

सीवान जिले की सब्जी मंडी की बात हो और मैरवा सब्जी मंडी की चर्चा के बिना सीवान के अन्य सब्जियों मंदिरों की चर्चा हो ही नहीं सकती है. दरअसल, मैरवा सब्जी मंडी का व्यापारिक क्षेत्र काफी व्यापक है. सीवान सब्जी मंडी से भी अधिक सब्जियों के बिक्री व खरीदारी मैरवा सब्जी मंडी से ही होती है. जानकार बताते हैं कि मैरवा सब्जी मंडी 100 साल से भी अधिक पुरानी है.

यह भी पढ़ें- गर्भवती और नवजात बच्चे के लिए वरदान है यह योजना, दो किस्त में मिलेगा 11 हजार, ऐसे उठाएं लाभ

उत्तर प्रदेश के व्यापारी भी आते हैं खरीदारी करने
मैरवा सब्जी मंडी में व्यापार करने के लिए सीवान ही नहीं बल्कि मीरगंज, गोपालगंज जिले के अलावे उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर और बलिया जिले तक के व्यापारी यहां आकर मंडी से सब्जियों की खरीदारी कर लेकर जाते हैं. यहां 200 से अधिक सब्जियों की दुकानें हैं. मैरवा के आसपास के इलाके में वृहद रूप में हरी सब्जियों की खेती होती है. जिस वजह से मंडी में सब्जियां सस्ती पड़ती हैं और व्यापारी पहुंचकर यहां से सब्जियों को लेकर जाते हैं. जो उत्तर प्रदेश के लोगों की थाली का जायका भी बढ़ा रही है.

प्रतिदिन 2 से 2.5 करोड़ का होता है कारोबार
खुदरा और थोक विक्रेता शत्रुघ्न कुमार सिंह ने बताया कि मैरवा सब्जी मंडी जिले की सबसे पुरानी व सबसे सस्ती सब्जी मंडी है. यहां के आसपास के इलाके में वृहद स्तर पर सब्जियों की पैदावार होती है. किसान सस्ती सब्जियों को बेचकर चले जाते हैं. यही वजह है कि हम लोग भी सस्ते में ही सब्जियों को उपलब्ध करा देते हैं. सब्जियां सस्ते मिलने की वजह से यहां दूर दराज से व्यापारी पहुंचकर खरीदारी करते हैं. यह प्रतिदिन 2 करोड़ से 2.5 करोड़ का कारोबार होता है.जबकि पर्व-त्योहारों में 5 से 8 करोड़ तक का आंकड़ा छू जाता है.

Tags: Bihar News, Food, Local18, Siwan news

[ad_2]

Source link