Scorpio खरीदने वाले ले गए 1 लाख रुपये का फायदा! अब ज्यादा चुकाने होंगे दाम, देखें क्यों?

[ad_1]

हाइलाइट्स

कई मॉडलों की प्राइस 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक बढ़ गई है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 6 महीने पहले भारतीय बाजार में उतारा गया था.
Z8 4WD वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा 1.01 लाख रुपये बढ़ गई है.

Mahindra Scorpio-N: महिंद्रा ने अपनी नई Scorpio-N SUV कीमत बढ़ा दी हैं. इसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया है. एसयूवी के कई मॉडलों पर 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी जनवरी से लागू हो गई है. इससे उन ग्राहकों को फायदा हो गया है, जिन्होंने हाल ही में एसयूवी को खरीद लिया है. अब एसयूवी खरीदने वाले लोगों को ज्यादा दाम चुकाने होंगे.

महिंद्रा ने बताया कि एसयूवी पर कीमत बढ़ाने का फैसला इनपुट लागत में बढ़ोतरी के चलते लिया गया है. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 6 महीने पहले 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया था. अब स्कॉर्पियो-एन के कई मॉडलों की प्राइस 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- इस e-Bike की राइड करने वाले भूल जायेंगे Pulsar और Splendor को, सिंगल चार्ज में 140 KM

ये मॉडल हो गए सबसे ज्यादा महंगे
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z8 4WD वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा 1.01 लाख रुपये बढ़ गई है. अब इसकी कीमत 20.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Z8 L 4WD वेरिएंट 7 सीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अब ₹24.05 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आता है. कीमत स्कॉर्पियो के डीजल और पेट्रोल मॉडल दोनों पर बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें- बीवी भले ही न सुनती हो आपकी, ये कार मानेगी आपकी हर बात, स्‍टार्ट करने, सनरूफ खोलने जैसे काम सिर्फ एक आवााज में…

5 नए मॉडल और फीचर्स लॉन्च
महिंद्रा ने अपने लेटेस्ट जनरेशन Scorpio-N के 5 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं. ये वेरिएंट एंट्री लेवल और मिड लेवल सेगमेंट दोनों से हैं. इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन शामिल हैं. दूसरी तरफ कंपनी ने 2 नए एंट्री-लेवल वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर जोड़े हैं.

बेहद पावरफुल है एसयूवी का इंजन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 198 बीएचपी की पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. वहीं, डीजल इंजन 173 बीएचपी की पावर और 400 एनएम की टार्क शक्ति का उत्पादन कर सकता है. ये दोनों इंजन या तो छह स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आते हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car, Car Bike News, Mahindra and mahindra, Mahindra Thar, Mahindra Thar booking

[ad_2]

Source link