Sagar Dhankar Murder Case Olympian Sushil Kumar gets interim bail to attend fathers funeral

[ad_1]

हाइलाइट्स

ओलंपियन सुशील कुमार को दिल्ली की अदालत ने मिली अंतरिम जमानत
जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपी हैं सुशील कुमार
पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने अदालत ने दी अंतरिम जमानत

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar Murder) की हत्या के मामले में ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) को अंतरिम जमानत दी है. रोहिणी कोर्ट ने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए पहलवान सुशील कुमार को 4 दिन की अंतरिम जमानत दी है. बता दें कि अदालत ने मानवीय आधार पर अंतिम जमानत देने का फैसला लिया है. कोर्ट ने सुशील कुमार को 1 लाख रुपये की राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलके पर अंतरिम जमानत दिया है. मालूम हो कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार 2 जून 2021 से न्यायिक हिरासत में हैं.

कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि आरोपी के पिता का निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार किया जाना है, मानवीय आधार पर आरोपी को 6 मार्च से 9 मार्च तक केवल व्यक्तिगत मुचलके पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल दिल्ली की एक अदालत ने सागर धनखड़ हत्या मामले में ओलंपियन सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत आरोप तय किया था.

जानें पूरा मामला
बता दें कि 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले सागर धनखड़ नाम के एक पहलवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार और उनके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: ओलंपियन पहलवान सुशील पर सागर के पिता का आरोप, छोटे बेटे को आस्ट्रेलिया में मिल रही धमकियां

सागर धनखड़ के पिता ने लगाया था गंभीर आरोप
वहीं इस मामले में सागर धनखड़ के पिता अशोक कुमार ने पहलवान सुशील कुमार पर हत्याकांड में समझौते के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाया था. उनका कहना था कि सुशील कुमार और उसके समर्थक उनके छोटे बेटे आकाश को ऑस्ट्रेलिया में जान से मारने की धमकी दे रहे थे. दिल्ली पुलिस में तैनात सागर धनखड़ के पिता अशोक कुमार ने कहा था कि मेरे बेटे की मौत के मामले में 3 बार सरकारी वकील बदले जा चुके हैं. कई महीनों से सुशील कुमार के रिश्तेदार और समर्थकों द्वारा उन पर इस हत्याकांड में समझौता बनाने का दबाव बनाया जा रहा है.

Tags: Delhi news, Murder, Sagar Dhankhar murder case, Sushil kumar

[ad_2]

Source link