Rising India, Real Heroes- स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बने बिलाल अहमद डार, मिली राष्‍ट्रीय पहचान

[ad_1]

नई दिल्‍ली. देश के स्वच्छता दूत और श्रीनगर नगर निगम के स्वच्छता के लिए ब्रांड एंबेसडर बिलाल अहमद डार ने कश्मीर की वूलर झील से 12000 किलो से अधिक कचरा हटाया है. वे अन्‍य झीलों और जल निकायों को साफ कर रहे हैं. 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बिलाल अहमद के कामों की सराहना कर चुके हैं. बिलाल कश्‍मीर के अन्‍य क्षेत्रों में भी जल संरक्षण के काम कर रहे हैं. उनका समर्पण और कड़ी मेहनत दूसरों के लिए प्रेरणा है.

वे दुनिया में सकारात्‍मक बदलाव लाना चाहते हैं. जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले के निवासी बिलाल अहमद डार ने छोटी सी उम्र में बड़ा काम किया है. उनके धैर्य, लगन और कड़ी मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि वे जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. उन्‍होंने वुलर झील से 12,000 किग्रा कचरा हटाया है. इसके लिए वे एक साल तक लगातार जुटे रहे और खूब मेहनत की. वे व्यक्तिगत कार्रवाई की शक्ति का प्रतीक बन गए हैं.

” isDesktop=”true” id=”5643747″ >

पानी है तो जिंदगानी है, झीलों को तो बचाना होगा- बिलाल 
बिलाल का कहना है कि कश्‍मीर की झीलों को बचाने और उन्‍‍‍‍‍हें साफ रखने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा. अभी लोग इसमें कचरा डाल देते हैं और वे अपने घरों की गंदगी भी झीलों में डाल रहे हैं. ऐसे में पानी गंदा होगा, और झीले सूख जाएंगी. पानी नहीं होगा तो फिर जिंदगी कैसी होगी. बिलाल ने कहा कि मैं अपनी तरफ से न तो गंदगी करूंगा और न ही लोगों को करने दूंगा. इसके साथ ही मैं झीलों की सफाई की मुहिम लगातार जारी रखूंगा.

Tags: Jammu kashmir, Rising India

[ad_2]

Source link