Rising India Real Heroes: मिलिए छत्तीसगढ़ की सविता साहू से, जिनकी हिम्मत ने बदली महिलाओं की जिंदगी

[ad_1]

आत्मनिर्भर भारत की पहचान उन लोगों से है जिन्होंने अपनी सोच, लगन और मेहनत से साबित कर दिखाया कि हम अपना भविष्य बदल सकते हैं, बस जरूरत है खुद पर भरोसा करने की. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा प्रशासन की मदद से सविता साहू को जब एक अवसर दिखा तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से स्वीकार किया.

सविता साहू कहती हैं, ‘पहले मेरे घर से परिस्थिति ठीक नहीं थी. लेकिन जब दंतेवाड़ा इलाके में ई-रिक्शा महिलाओं को चलाने के लिए मिला तो सबसे पहले मैंने इसे चलाना शुरू किया.’

” isDesktop=”true” id=”5665163″ >

सविता साहू बताती हैं कि ऐसे कई इलाके हैं जहां लोग जाते नहीं है. कुछ जगहों पर लोग जाने से डरते हैं. ऐसे जगह पर हम महिलाओं अपने घर से बाहर निकलकर पहुंचीं और काम किया. अब हमको भी काफी खुशी महसूस हो रही है ई-रिक्शा के माध्यम से हम अपने पैरों पर खड़े हैं. आज सविता से प्रेरित होकर 50 से अधिक महिलाएं, जो कभी खुद को घरों में सीमित रखती थी, अब ई-रिक्शा के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रही हैं.

Tags: Chhattisgarh news, Dantewada news, Rising India

[ad_2]

Source link