Rising India: ‘कुछ लोग भारत को बदनाम करने के लिए विदेश जा रहे हैं’ : VP जगदीप धनखड़ का राहुल गांधी पर हमला

[ad_1]

नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग भारत को बदनाम करने के लिए विदेश जा रहे हैं. उनका यह बयान राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण के संदर्भ में देखा जा रहा है, जहां कांग्रेस नेता ने एक कार्यक्रम कहा था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘बर्बर हमला’ हो रहा है. कांग्रेस नेता ने अफसोस जताते हुए कहा था कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में फेल रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर देश में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था.

यह पहली बार नहीं है कि उपराष्ट्रपति ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की है. उन्होंने बीते 19 मार्च को भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत विरोधी ताकतें देश के विकास को रोकने और इसके कार्यात्मक लोकतंत्र को कलंकित करने के लिए ‘नुकसानदेह आख्यान’ चला रही हैं तथा इस तरह के ‘दुस्साहस’ को बेअसर करने की जरूरत है.

उपराष्ट्रपति ने कहा था, ‘हम सभी को भारत विरोधी ताकतों के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है, जो हमारे विकास को रोकना चाहते हैं और हमारे कार्यात्मक लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थानों को बदनाम कर रहे हैं. यह जरूरी है कि हम सभी अपने राष्ट्र और राष्ट्रवाद में विश्वास करें और ऐसे दुस्साहस से ठीक से निबटें.’

उपराष्ट्रपति ने नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया समिट 2023’ में राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा, ‘अगर कोई कहता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है और हम अलग हैं, तो कोई तख्तियां लेकर और नारे लगाकर इस परेशानी से नहीं लड़ता है.’

Tags: Congress, Jagdeep Dhankhar, Rahul gandhi, Rising India

[ad_2]

Source link