RCB vs CSK: धोनी के हाथ से छिटका कैच तो फाफ डुप्लेसी ने बनाया मैच, दर्द झेलकर ठोकी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

[ad_1]

हाइलाइट्स

फाफ डुप्लेसी ने सीएसके के खिलाफ तूफानी फिफ्टी ठोकी
महेंद्र सिंह धोनी ने शून्य पर उनका कैच छोड़ दिया था

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 227 रन का टारगेट दिया. इसका पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही. विराट कोहली चौथी ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर आकाश सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके अगले ही ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ी गलती कर दी. उन्होंने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का आसान सा कैच छोड़ दिया. जिस वक्त धोनी ने डुप्लेसी का कैच ड्रॉप किया था, उस समय उनका खाता तक नहीं खुला था.

फाफ डुप्लेसी ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. फाफ और मैक्सवेल की जोड़ी ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन ठोक डाले. ये चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस आईपीएल में पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले, सीएसके के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए थे. फाफ डुप्लेसी ने पावरप्ले में तुषार देशपांडे के एक ओवर में 17 रन ठोके.

फाफ डुप्लेसी ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए. इसके लिए उन्होंने महज 23 गेंद खेली. ये आईपीएल में उनकी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए. इस पारी के दौरान पूरे वक्त फाफ दर्द से परेशान नजर आ रहे थे. इसके बावजूद फाफ डुप्लेसी डटे रहे और ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 गेंद में 126 रन की पार्टनरशिप की. मैक्सवेल ने भी तूफानी पारी खेली. वो 36 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल ने 3 चौके और 8 छक्के मारे. मैक्सवेल के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में डुप्लेसी भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 33 गेंद में 62 रन बनाए. मोईन अली ने उन्हें धोनी के हाथों कैच आउट करवाया.

Tags: Faf du Plessis, Glenn Maxwell, IPL 2023, Ms dhoni, Rcb vs csk

[ad_2]

Source link