RCB की जीत के तारणहार बनने के बाद मैक्सवेल ने लगाई हुंकार, कहा कुछ ऐसा कि गेंदबाज हो जाएं चौकन्ना

[ad_1]

हाइलाइट्स

RCB की जीत के तारणहार बनने के बाद मैक्सवेल ने लगाई हुंकार
कहा- मुझे चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद है

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंद में 77 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की इस टीम और ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद है. मैक्सवेल ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाने के अलावा फाफ डु प्लेसी (39 गेंद में 62 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. आरसीबी के नौ विकेट पर 189 रन के जवाब में राजस्थान की टीम छह विकेट पर 182 रन ही बना सकी.

मैक्सवेल ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘यह ऐसा क्रम (चौथा स्थान) है जहां बल्लेबाजी करने में मुझे कोई परेशानी नहीं होती. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी जल्दी विकेट गिरने के बाद इस क्रम पर बल्लेबाजी की है. उन्होंने (आरसीबी ) मुझे मैदान पर जाकर अपने मुताबिक बल्लेबाजी करने की छूट दी है.’’

यह भी पढ़ें- दिल्ली की टीम में हुई युवा स्टार की एंट्री, क्या कैपिटल्स की बदल पाएंगे किस्मत?

उन्होंने कहा, ‘‘मै अच्छे फॉर्म के साथ यहां आया था. टीम ने मुझ पर भरोसा जताया, जिससे फर्क पड़ता है. नयी गेंद थोड़ा रूक कर आ रही थी इसलिए हमने तेजी से रन बनाने पर ध्यान दिया. मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पावरप्ले को समाप्त किया, उसने बड़े स्कोर की नींव पड़ी. आखिरी ओवरों में हालांकि हमने तेजी से विकेट गंवाये.’’

आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने भी मैक्सवेल और डु प्लेसी के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘टॉस के समय हम भी सोच रहे थे कि पहले बल्लेबाज़ी करें या नहीं क्योंकि पिच सूखा था. लेकिन हमें पता था कि बाद में दूधिया रोशनी में आखिरी 10 ओवरों में बल्लेबाजी मुश्किल होगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैक्सवेल और डु प्लेसी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हमें लगा था कि इस पिच पर 160 रन काफी होंगे लेकिन वे टीम को 190 के करीब तक ले गये.’’

Tags: Glenn Maxwell, IPL 2023, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore

[ad_2]

Source link