Rajya Sabha Deputy Chairman convenes all party meeting Parliament session Congress AAP BJP debate

[ad_1]

नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र का दूसरा सीजन सुचारू तौर पर चले इसको लेकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सत्र की बैठक शुरू होने के एक दिन पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने सदन की कार्रवाई सुचारू और बेहतर तरीके से चले इसको लेकर चर्चा की. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने बैठक में अपने मुद्दों को उठाने की और उसपर चर्चा करने देने की बात कही.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैठक के लिए उन्हें बुलावा आया था और उन्होंने इस बैठक में सदन का काम बेहतर तरीके से हो इसमें कांग्रेस पार्टी ने सहयोग का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करने को लेकर समय देने की मांग की. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सदन की कार्यवाही बेहतर तरीके से चलने के साथ ही साथ अपनी पार्टी के मुद्दे पर चर्चा करवाने की मांग की. संजय सिंह ने कहा कि वे केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के साथ साथ अडाणी मामले में भी चर्चा की मांग कर रहे हैं.

सदन के सुचारू चलने सभी का मांगा सहयोग
जानकारी के अनुसार सदन के सभापति के साथ सरकार की ओर से पीयूष गोयल ने सदन के सुचारू तौर पर चलने को लेकर सभी दलों से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही उनका कहना है कि सभी मुद्दों नियम के अनुसार चर्चा होगी. हालांकि इस बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि बैठक में सभी दल सदन की कार्यवाही सुचारू तौर पर चले इस पर चर्चा और सहमति जताते हैं, लेकिन सदन में इसका उल्टा होता है. उनका कहना है कि सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सदन की कार्यवाही बिना किसी अवरोध के चले इसको लेकर के मांग की. उन्होंने कहा कि इससे जनता की समस्याओं को सदन में बेहतर तरीके से उठाया जा सकता है.

सर्वदलीय बैठक में जदयू से रामनाथ ठाकुर, सीपीएम के ई करीम, सीपीआई के बिनोय विश्वम,एजीडी से विनय प्रसाद, कांग्रेस से जयराम रमेश, डिप्टी चेयरमैन हरिवंश, शिवसेना उद्धव गुट से संजय राउत, बी आर एस केशव राव भी शामिल हुए और उन्होंने अपनी राय रखी.

Tags: AAP, BJP, Congress, Indian Parliament, Jagdeep Dhankhar, New Delhi news

[ad_2]

Source link