Railway Big News: लंबी दूरी की इन 2 बड़ी ट्रेनों को मिला विस्तार, यात्रियों को मिलेगी राहत, पढ़ें अपडेट

[ad_1]

हाइलाइट्स

उत्तर पश्चिम रेलवे अपडेट समाचार
NWR ने यात्रियों के लिए उठाया बड़ा कदम
जयपुर जंक्शन को मिलेगी यात्रीभार से राहत

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन (North Western Railway Zone) के तहत आने वाले जयपुर के ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. अभी तक जयपुर के पांचवें रेलवे स्टेशन खातीपुरा के उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई है और जयपुर जंक्शन पर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रीभार लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में जयपुर जंक्शन के अलावा दूसरे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को डायवर्ट करने के लिए ढेहर का बालाजी स्टेशन पर शुरूआती दौर में 2 ट्रेनों को विस्तार दिया जा रहा है.

गर्मियों की छुट्टियां चल रही है और जयपुर जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों का जबरदस्त दबाव है. वंदे भारत के उद्घाटन के समय ही जयपुर जंक्शन के विकल्प के तौर पर खातीपुरा जंक्शन का उद्घाटन होना था. लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते खातीपुरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया है. लिहाजा यात्रियों को जयपुर जंक्शन से दूसरे स्टेशन पर डायवर्ट करने के लिए ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन को चुना गया है.

आपके शहर से (जयपुर)

जयपुर जंक्शन से महज 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार ढेहर का बालाजी से नियमित रूप से दो ट्रेनें चल रही थी. उन्हें बीकानेर और हिसार तक बढ़ाया गया है ताकि जयपुर जंक्शन से बीकानेर और हिसार जाने वाली भीड़ दोनों जंक्शन से ट्रेन पकड़ सके. ढेहर का बालाजी रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन से महज 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Railway: जयपुर का खातीपुरा स्टेशन हुआ तैयार, अभी नहीं मिली उद्घाटन की तारीख, दावा है कि… 

ढेहर का बालाजी-तिरूपति का हिसार तक विस्तार
कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09715 हिसार-तिरूपति सुपरफास्ट 3 जून से हर शनिवार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09716 तिरूपति-हिसार सुपरफास्ट 6 जून से तिरूपति से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर बाद 4 बजे रवाना होकर गुरुवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 5.45 बजे पहुंचेगी. उसके बाद 5.55 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे हिसार पहुंचेगी.

ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी का बीकानेर तक विस्तार
गाड़ी संख्या 09739 बीकानेर-साईनगर शिर्डी सुपरफास्ट रेल 2 जून से बीकानेर से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर में 1.40 बजे रवाना होकर शाम को 9.17 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पर आएगी. वह वहां से 9.20 बजे प्रस्थान कर शनिवार शाम को 8.30 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09740 साईनगर शिर्डी-बीकानेर सुपरफास्ट 4 जून को साईनगर शिर्डी से प्रत्येक रविवार को सुबह 7.25 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 7.57 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी. यह वहां 8 बजे प्रस्थान कर दोपहर में 3.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी.

जयपुर जंक्शन पर यात्रीभार कम हो सकेगा
जून महीने के पहले सप्ताह से बीकानेर और हिसार जाने वाले रेलयात्रियों को अब जयपुर के अलावा ढेहर का बालाजी का विकल्प भी मिलेगा. इससे जयपुर जंक्शन पर यात्रीभार कम हो सकेगा. हालांकि ये उपाय बहुत ज्यादा भीड़ तो कम नहीं कर पाएगा लेकिन फौरी तौर पर राहत जरूर देगा.

Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news, Train

[ad_2]

Source link