Podcast: कुलदीव यादव दूसरे टेस्ट से क्यों हैं बाहर, इसका जवाब शायद ही मिले

[ad_1]

Podcast: टीम इंडिया (Team India) अभी बांग्लादेश के दौरे पर है. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम भले आगे है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बने रहने के लिए उसे दूसरा टेस्ट भी जीतना होगा. दूसरे मैच के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को क्यों बाहर किया, यह समझ से परे है.


सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे इस पॉडकास्ट के साथ मैं हाजिर हूं, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. भारतीय टीम ने मेजबान की पहली पारी 227 रन पर समेट दी है. अब तक पहली पारी में उमेश यादव और आर अश्विन ने 4-4 विकेट लेकर खुद को बेहतर बताने की कोशिश की है. कल पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट खोए 19 रन बना लिए थे और उसकी नजर बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी.

पहले टेस्ट में भारत ने 188 रन से जीत दर्ज की थी. वैसे तो बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं माना जाता है, लेकिन यह सीरीज इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत को इसी से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए जरूरी अंक मिलेंगे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जब खेलने आएगी, तो भारत को अपनी मेजबानी का लाभ मिलेगा और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने की संभावना कायम रहेगी.

इस बार जयदेव उनादकट को 12 साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इस दौरान भारत 118 टेस्ट मैच खेल चुका है. उनादकट अपने परफॉर्मेंस के कारण टीम में आने के दावेदार थे, इस पर सवालिया निशान नहीं है. लेकिन कुलदीप यादव क्यों टीम से बाहर हैं, इसका जवाब ढूंढने से भी नहीं मिल पाएगा. कुलदीप यादव ने पहले टेस्ट में 8 विकेट लेकर जैसी वापसी की थी, वह काबिले तारीफ है. उनको अक्सर टीम में आने का मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन उन्होंने वापसी पर अपनी काबिलियत दिखाई. सवाल यह भी है कि बार-बार कुलदीप यादव ही इसके शिकार क्यों होते हैं.

[ad_2]

Source link