Player of the week: टीम इंडिया के दिग्गज भी खाते हैं खौफ, अपने पर आया तो निकाल देता है जुलूस

[ad_1]

नई दिल्ली. हर दौर में ऐसे बॉलर हुए हैं, जिनसे बड़े से बड़ा बैटर खौफ खाता रहा हो. मौजूदा दौर का ऐसा गेंदबाज इन दिनों भारत दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने 19 मार्च को भारतीय बैटर्स की ऐसी बुरी गत बनाई कि टीम इंडिया को इतिहास की सबसे करारी हार झेलने को मजबूर होना पड़ा. हम बात कर रहे हैं मिचेल स्टार्क की. ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे मैच में भारत के पहले चार बल्लेबाजों को आउट किया. भारत ने जब चौथा विकेट गंवाया तब उसका स्कोर 50 रन भी नहीं हुआ था. नतीजा, भारत ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार झेली.

क्रिकेट इतिहास में जब भी बाएं हाथ के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज की बात होती है तो पहला नाम वसीम अकरम का आता है. पाकिस्तान के इस दिग्गज बॉलर ने वनडे क्रिकेट में 502 विकेट झटके हैं. पाकिस्तान के 1992 में विश्व चैंपियन बनने में वसीम अकरम की सबसे अहम भूमिका थी. अगर हम नंबर्स पर ना जाकर खेल में निर्णायक भूमिका निभाने की बात करें तो मिचेल स्टार्क, वसीम अकरम से कहीं कम नजर नहीं आते. पहली गेंद से विकेट लेने की काबिलियत, जबरदस्त स्विंग और वह भी तेजी के साथ, सटीक यॉर्कर और खतरनाक बाउंसर… मिचेल स्टार्क के पास तेज गेंदबाजी का हर वो हथियार है, जो किसी बॉलर की चाहत हो सकती है.

” isDesktop=”true” id=”5599693″ >

भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी में ये सारी खूबियां दिखाईं. उन्होंने गोल्डन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को खाता नहीं खोलने दिया. मिस्टर 360 डिग्री कहे जा रहे सूर्यकुमार यादव तो मिचेल स्टार्क की पहली ही गेंद पर ढेर हो गए. रोहित शर्मा, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी मैच में स्टार्क के शिकार बने. पूरी भारतीय टीम 117 रन पर ढेर हो गई. जो भारत का अपने देश में चौथा सबसे छोटा स्कोर है. भारत यह मैच 234 गेंद बाकी रहते हार गया. गेंद बाकी रहने के लिहाज से यह भारत की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है. कोई शक नहीं कि भारत का यह बुरा हाल मिचेल स्टार्क ने किया. इसलिए मिचेल स्टार्क ही इस सप्ताह के प्लेयर ऑफ द वीक कहे जा सकते हैं.

मिचेल स्टार्क ने जो प्रदर्शन किया, उसके लिए ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट की भी जमकर तारीफ की जानी चाहिए. 33 साल के इस खिलाड़ी ने अपने 13 साल के करियर में महज 109 वनडे मैच खेले हैं. ऐसा उनकी फॉर्म या फिटनेस की वजह से नहीं है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को यह पता है कि मिचेल स्टार्क कितने बड़े मैच विनर हैं. इसलिए वह स्टार्क का इस्तेमाल बचा-बचा कर करता है. मिचेल स्टार्क को भी अपनी कीमत पता है. इसीलिए कई बार वे खुद भी कम महत्वपूर्ण मैचों या टी20 लीग से खुद को अलग कर लेते हैं.

रही बात मिचेल स्टार्क के नंबर्स की तो 100 से अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों उनका स्ट्राइक रेट सबसे कम है. स्टार्क का स्ट्राइक रेट 25.6 है. वे 109 मैच में 219 विकेट ले चुके हैं. यानी तकरीबन हर मैच में 2 विकेट लेते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में स्टार्क के अलावा सिर्फ ट्रेंट बोल्ट (29.1) और मुस्तफिजुर रहमान (29.3) ही ऐसे हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 30.0 से कम है.

मिचेल स्टार्क के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 5 या इससे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है. वे ऐसा 9 बार कर चुके हैं. वसीम अकरम ने छह बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं. अकरम ने 356 मैच में 502 विकेट झटके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 36.2 है. दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम के आंकड़ों को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि मिचेल स्टार्क की काबिलियत क्या है. ग्राउंड से इतर एक दिलचस्प बात यह है कि मिचेल स्टार्क ने शादी भी क्रिकेटर से ही की है. मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की स्टार क्रिकेटर हैं. एलिसा हीली, 1990 के दशक के स्टार विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी हैं.

Tags: India vs Australia, Mitchell Starc

[ad_2]

Source link