patients suffering from fever, cough, cold, sore throat and pneumonia have increased – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट-कालू राम जाट
दौसा. वंसत और फागुन का ये महीना सुहावना होता है. लेकिन पिछले दिनों मौसम में आया बदलाव मौसमी बीमारियां लेकर आया है. खांसी-सर्दी बुखार तेजी से फैल रहा है जो निमोनिया तक पहुंच रहा है. जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है.

फरवरी मार्च में अक्सर हेल्दी मौसम रहता है, लेकिन इस बार तापमान में उतार-चढ़ाव सेहत को चपेट में ले रहा है. सावधानी नहीं बरती गई, तो इस मौसमी बीमारी का दायरा आगे भी बढ़ सकता है. दिन में गर्मी और रात में ठंड होने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है.

रोज 3 हजार मरीज
दौसा जिले के सबसे बड़े अस्पताल में रोज करीब 200 मरीज आते थे, लेकिन इन दिनों 3 हजार मरीज आ रहे हैं. इनमें ओपीडी में आने वाले ज्यादातर मरीजों में लंबे समय से खांसी, निमोनिया, गले में दर्द, संक्रमण, जकड़न, आंख-नाक से पानी आना, अस्थमा, एलर्जी, सांस आदि दिक्कतें आ रही है. डॉक्टर्स के अनुसार अधिकांश मरीज को पूरी तरह स्वस्थ होने में भी करीब दो सप्ताह तक का समय लग रहा है.

डॉक्टर की सुनें
जिला अस्पताल पीएमओ डॉक्टर शिवराज मीणा का कहना है इन दिनों तापमान में अंतर अधिक होने के कारण वायरल फैल रहा है. पीएमओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया मौसम चेंज होने से अभी वायरल ज्यादा फैल रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं. खांसी, जुकाम बुखार वायरल से बचने के लिए अपनी इम्युनिटी बढ़ाए रखने वाली चीज खाएं. ड्राई फ्रूट्स एवं मौसमी फल आदि का सेवन करने के साथ ही बदलते मौसम के हिसाब से पहनने ओढ़ने के कपड़े एकदम नहीं उतारें. सावधानी बरतें. जिला चिकित्सालय में 20 प्रतिशत से अधिक मरीज बढ़ गए हैं. इनमें अधिकांश बुखार, खांसी, जुकाम के हैं. सावधानी नहीं बरती गई, तो दायरा और भी बढ़ सकता है.

मौसम में बदलाव खतरनाक
भूगोलविद् एवं पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रो. बीएल बैरवा का कहना है तापमान में अधिक अंतर वातावरण में प्रदूषण, विक्षोभ या चक्रवात उत्पन्न होने के कारण हो रहा है. दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर बीमारियों एवं फसल के लिए भी हानिकारक होता है. जिले में पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है.10 फरवरी से सबसे अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. फरवरी से मार्च तक ओपीडी में रोज लगभग 3000, आईपीडी में 280 और 2000 का लैब टेस्ट हो रहा है. वायरल का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. रोज 1000-1200 मरीजों की जांच यहां की जा रही है

Tags: Dausa news, Health and Pharma News, Local18

[ad_2]

Source link