Paneer face pack for naturally glowing and problem free skin wrinkle fine lines best solutions

[ad_1]

हाइलाइट्स

दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए पनीर फेस पैक का इस्तेमाल बेस्ट होता है.
पनीर फेस पैक लगाकर आप त्वचा का निखार बरकरार रख सकते हैं.

Paneer Face Pack Benefits for Skin: पोषक तत्वों से भरपूर पनीर का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. वहीं पनीर को प्रोटीन का भी बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसके चलते कई लोग डेली डाइट में पनीर खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप त्वचा पर पनीर (Paneer face pack) लगाने के फायदे जानते हैं. जी हां, स्किन केयर में कुछ खास तरीकों से पनीर का इस्तेमाल करके आप कई बेहतरीन फायदे हासिल कर सकते हैं.

पनीर को त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. वहीं स्किन केयर में पनीर का इस्तेमाल पूरी तरह से साइड इफेक्ट फ्री होता है. ऐसे में पनीर का फेस पैक लगाना आपकी त्वचा का ग्लोइंग सीक्रेट साबित हो सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं त्वचा पर पनीर का इस्तेमाल करने के तरीके और इसे लगाने के कुछ अनोखे फायदों के बारे में.

पनीर का फेस पैक बनाने की सामग्री
पनीर का फेस पैक बनाने के लिए 1-2 टुकड़ा पनीर ले लें. इसके अलावा 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल लेकर रख लें. आइए अब जानते हैं पनीर का फेस पैक बनाने का तरीका.

ये भी पढ़ें: आईब्रो को बनाना चाहती हैं काली घनी लंबी, फॉलो करें 5 शानदार टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा चेहरे पर असर

पनीर का फेस पैक बनाने के टिप्स
घर पर पनीर का फेस पैक बनाना बेहद आसान है. इसके लिए बॉउल मे पनीर के टुकड़े ले लें. अब इसमें नींबू का रस, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बना लें. आपका होममेड पनीर फेस पैक तैयार है.

ये भी पढ़ें: खाने के बाद बच गया है चावल, 3 तरह से करें स्किन केयर में इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा इंस्टेंट निखार

पनीर फेस पैक लगाने का तरीका
पनीर फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पोछ लें. अब पनीर फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. लगभग 15 मिनट तक सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें. इससे आपको जल्दी ही पॉजिटिव रिजल्ट्स देखने को मिलने लगेंगे.

पनीर फेस पैक लगाने के फायदे
त्वचा की ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए पनीर के फेस पैक का इस्तेमाल बेस्ट होता है. वहीं पनीर फेस पैक लगाने से त्वचा की झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम होने लगती हैं. साथ ही पनीर फेस पैक लगाकर आप त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बना सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care

[ad_2]

Source link