Padma Awards: मुलायम सिंह यादव, सुधा मूर्ति समेत कई हस्तियों को मिला पद्म सम्मान, देखें किस-किस को मिला पुरस्कार

[ad_1]

नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Muru) ने बुधवार को दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और मशहूर चिकित्सक दिलीप महलानाबिस (Dilip Mahalnabis) को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया. लेखक एवं परोपकार के कार्य से जुड़ीं सुधा मूर्ति, भौतिक विज्ञानी दीपक धर, उपन्यासकार एस.एल. भैरप्पा, प्रख्यात पार्श्व गायिका वाणी जयराम और वैदिक विद्वान त्रिदंडी चिन्ना जे. स्वामीजी को भी यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. दीपक धर सांख्यिकीय भौतिकी में अपने लंबे शोध करियर के लिए जाने जाते हैं.

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में सुधा मूर्ति की बेटी एवं ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता अगली कतार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठी नजर आईं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत सम्मान दिया गया. वह भारत के रक्षा मंत्री और लंबे समय तक सांसद भी रहे थे.

वहीं, 1971 के बांग्लादेश युद्ध शरणार्थी शिविरों में सेवा करने के लिए अमेरिका से लौटे महलानाबिस को भी मरणोपरांत सम्मान दिया गया. उन्हें ‘ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन’ (ओआरएस) पर किए गए कार्य के लिए वैश्विक स्तर पर पहचान मिली थी.

अखिलेश यादव ने प्राप्त किया पिता का पुरस्कार
यादव के बेटे एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि महलानाबिस का पुरस्कार उनके भतीजे और जयराम का पुरस्कार उनकी बहन उमा मणि ने प्राप्त किया.

फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए भारत का पहला ऑस्कर जीतने वाले संगीत निर्देशक एम.एम. कीरावानी और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को पद्मश्री दिया गया.

समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे.

भावुक हुए सम्मान पाने वाले लोग
पुराने कपड़ों से गुड़िया बनाने वाले मध्य प्रदेश के रमेश परमार और शांति परमार अपने पारंपरिक परिधान और टोपी में नजर आए, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते ही भावुक हो गए. प्रधानमंत्री के पैर छूकर उनका अभिवादन करने वाले गुजराती लोक कलाकार परेश राठवा भी भावुक हो गए.

वहीं, राष्ट्रपति ओडिशा के शिक्षाविद् अंतर्यामी मिश्रा और दिल्ली के डॉक्टर ईश्वर चंदर वर्मा को पुरस्कार प्रदान करने के लिए कुछ कदम आगे आईं क्योंकि दोनों व्हीलचेयर पर पुरस्कार लेने पहुंचे थे.

राष्ट्रपति ने इस वर्ष के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 पद्म पुरस्कार दिए जाने को मंजूरी दी थी.

बुधवार को कुल 52 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें दो पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री शामिल रहे. अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को 22 मार्च को पद्म पुरस्कार दिए गए थे

Tags: Akhilesh yadav, Mulayam Singh Yadav, Padma awards, Padma Bhushan award, Padma Shri, President Draupadi Murmu, Sudha Murthy

[ad_2]

Source link