OTT प्लेटफार्म पर न अश्लीलता चलेगी, न अभद्र भाषा- मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिए कड़े एक्शन के संकेत

[ad_1]

नागपुर. ओटीटी मंचों पर प्रसारित अभद्र सामग्री के खिलाफ सरकार कड़े कदम उठाने की तैयारी में हैं. ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लीलता और गालीगलौज की शिकायत पर सख्त रुख अपनाते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि रचनात्मकता के नाम पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है. सरकार इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगी.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ओटीटी मंचों पर प्रसारित सामग्री में अश्लीलता और अभद्र भाषा के इस्तेमाल से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता से विचार किया है. उन्होंने कहा, ‘‘इन मंचों को रचनात्मकता के लिए स्वतंत्रता दी गई है ना कि अश्लीलता के लिए. जब कोई सीमा पार करता है, तब रचनात्मकता के नाम गालियां देने को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता.’’ मंत्री ने कहा, ‘‘यदि नियमों में परिवर्तन करने की जरूरत पड़ी, तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संकोच नहीं करेगा. यह अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा.’’

गौरतलब है कि इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्मों पर कई तरह की वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म देखने को मिल रही हैं, जिनमें आपत्तिजनक सामग्री परोसी जा रही है. इसी को लेकर सरकार के पास कई तरह की शिकायतें पहुंच रही हैं.

Tags: Anurag thakur, Nagpur news, New Delhi news, OTT Platform

[ad_2]

Source link