Now you can get rid of face dark spots,knew the home remedies  – News18 हिंदी

[ad_1]

 शिखा श्रेया/रांची.चेहरे पर दाग धब्बे हो जाए तो लड़कियां खासतौर पर काफी परेशान दिखती है.क्योंकि, इस चेहरे की रौनक बिल्कुल चली जाती है. कई बार तो सीरम से लेकर फेस पैक न जाने कितने पैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर खर्च कर देती है, पर दाग धब्बे जस का तस ही रहते हैं. ऐसे में आज हम आपके किचन में रखे कुछ ऐसे सामान के बारे में बताने वाले हैं. जिसका, इस्तेमाल करके आप मात्र 2 हफ्ते के अंदर दाग धब्बे से छुटकारा पा सकते हैं.

झारखंड की राजधानी रांची की जाने वाली डर्मेटोलॉजिस्ट व ब्यूटी एक्सपर्ट मधुरिमा ( वीएलसीसी ब्यूटी एक्सपर्ट व डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी) ने लोकल 18 से कहा कि आपके किचन में ऐसे कई सारी चीज रखे हैं जो दाग धब्बे हटाने में काफी कारगर साबित होते हैं. इसे मात्र दो हफ्ते अगर आप पूरे शिद्दत के साथ बिना एक दिन भी नागा किये लगाते हैं तो गहरे से गहरे दाग काफी हल्के हो जाएंगे.

यह चीज है काफी असरदार:
• सबसे पहले तो किचेन में रखा कच्चा दूध चेहरे से दाग हटाने में काफी कारगर माना जाता है.क्योंकि कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है.जो दाग को हल्का करता है.आपको हर दिन सुबह शाम कच्चे दूध से चेहरे को कॉटन की मदद से पोछ लेना है और फिर चेहरे को धो लेना.

• दूसरा है एलोवेरा जेल, कम से कम 5 मिनट एलोवेरा जेल से चेहरे को मसाज करे. क्योंकि इसमें विटामिन ई पाया जाता है जो पिगमेंटेशन और दाग को कम करता है. आप रात में एलोवेरा जेल लगाकर सो भी सकते हैं.

• तीसरा कच्चा दूध, हल्दी और थोड़ा सा बेसन लेकर पेस्ट बना सकते हैं.दरअसल, हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और बेसन दाग को हल्का करने का काम करता है. इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

• इसके अलावा आपको कोई बढ़िया मॉइश्चराइजर लगाना है और ऊपर से सनस्क्रीन लगाना कभी ना भूले. सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करने से चेहरे पर दाग धब्बे देखने को मिलते हैं.दिन में कम से कम तीन बार सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करें.आप देखेंगे धीरे-धीरे दाग धब्बे कम होते जा रहे हैं.

Tags: Health tips, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link