Norway Chess Blitz Event: विश्वनाथन आनंद ने मैग्नस कार्लसन को हराया, 10 खिलाड़ियों के बीच 5 अंक जुटाए

[ad_1]

स्टावेंजर ( नॉर्वे). भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज के ब्लिट्ज वर्ग में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को सातवें दौर में हराकर चौथा स्थान हासिल किया. आनंद को चौथे दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी और नौवें दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने हराया. दस खिलाड़ियों के ब्लिट्ज वर्ग में आनंद ने पांच अंक बनाए.

विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे के आर्यन तारी को हराकर शुरुआत की और दूसरे दौर में वेसली सो से ड्रॉ खेला. तीसरे दौर में उन्होंने वेसलीन टोपालोव को हराया जबकि तैमूर राजाबोव के साथ उनकी बाजी ड्रॉ रही. गिरी से हारने और चीन के हाओ वांग से ड्रॉ खेलने के बाद उन्होंने कार्लसन को हराया लेकिन इसके बाद शखरियार मामेदियारोव से ड्रॉ खेला और लाग्रेव से हार गए.

यह भी पढ़ें:EXCLUSIVE: प्रकाश पादुकोण मेरे आदर्श हैं, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स पर है पूरा फोकस: लक्ष्य सेन

French Open 2022: रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

अमेरिका के वेसली सो 6.5 अंक लेकर शीर्ष पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर कार्लसन उनसे एक अंक पीछे थे. गिरी तीसरे स्थान पर रहे. दस खिलाड़ियों का क्लासिकल वर्ग मंगलवार की शाम से शुरू होगा जिसमें आनंद पहले दौर में वाचियेर लाग्रेव से खेलेंगे. आनंद ने पिछले सप्ताह ग्रांड चेस टूर के सुपरवेट रैपिड खिताब जीता था. भारत के दिग्गज ग्रैंड मास्टर ने छह जीत और दो ड्रॉ मुकाबले से रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम किया. ऐसे में इस टूर्नामेंट में उनपर सभी की निगाहें थीं.

इस प्रतियोगिता का आयोजन 30 मई से 10 जून तक नौ राउंड रॉबिन मुकाबलों के आधार पर खेली जाएगी. टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 2 करोड़ रुपये है. हाल में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागनंदा ने भी कार्लसन को हराकर खूब सूर्खियां बटोरी थी. प्रागनंदा 2016 में सबसे युवा ग्रैंड मास्टर बने थे.

Tags: Chess, Sports news, Viswanathan Anand

[ad_2]

Source link