NIA की पूछताछ में हुए खुलासे, गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई का पाकिस्‍तानी आतंकी रिन्‍दा से है कनेक्‍शन

[ad_1]

नई दिल्‍ली. राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी NIA गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में कई खुलासे सामने आए हैं. यह पता चला है कि लॉरेंस, पाकिस्‍तानी आतंकी रिन्‍दा से बातचीत करता था. लॉरेंस का एक करीबी भी आतंकी रिन्‍दा का खास था. दरअसल जांच एजेंसी लॉरेंस के खालिस्‍तानी और पाकिस्‍तानी आतंक कनेक्‍शन को लेकर पूछताछ कर रही हैं. बीते दिनों पंजाब में हुए RPG अटैक मामले में एक मुख्य आरोपी दीपक सुरखपुर को NIA ने गिरफ्तार किया था. इस दीपक को गैंगस्‍टर नरेश से मिलवाने में लॉरेंस और गोल्‍डी ने मदद की थी.

दीपक ने बताया है कि नरेश का लॉरेंस के साथ- साथ आतंकी रिन्‍दा से भी संपर्क था. नरेश फाजिल्का का रहने वाला है और वो फ़रारी के वक्त से ही रिन्दा से जुड़ गया था उस वक्त रिन्दा भी पंजाब का गैंगस्टर था. नरेश ने ही रिन्‍दा और गैंगस्‍टर हरजोत को आपस में मिलवाया था. हरजोत, पंजाब में काफी धमक रखता था, उसके कई फोटो नेताओं, फिल्‍मी स्‍टार्स के साथ भी सामने आए हैं. रिन्‍दा पाकिस्‍तान और हरजोत अमेरिका शिफ्ट हो गया था.

गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर सैम के लिए काम करता था दीपक सुरखपुर
जांच एजेंसियों के मुताबिक RPG अटैक के पहले साल 2019 में दीपक सुरखपुर पहली बार क्राइम की दुनिया में बड़े स्तर पर लांच तब हुआ जब उसने लॉरेंस गैंग से जुड़े राजू बसोदी और नरेश शेट्टी के कहने पर चंडीगढ़ और पंजाब में दो बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था. दीपक RPG अटैक के पहले से ही कनाडा में मौजूद गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर सैम जो कनाडा में है उससे जुड़ गया था.

RPG अटैक के लिए हरजोत ने दीपक को रकम दी थी
उसके बाद दीपक ने पंजाब के हाई प्रोफाइल राणा कम्बोदिया हत्याकांड को अंजाम दिया, जिसका बदला लेने के लिये बबमीहा गैंग ने मोहाली में लॉरेंस के क़रीबी विक्की मिडदुखेड़ा को अंजाम दिया था. इसके बाद दीपक की मुलाकात नरेश नाम के शख्स हुई. ये मुलाकात हरजोत नाम के गैंगस्टर ने फोन के जरिये करवाई जो फिलहाल अमेरिका में मौजूद है. हरजोत ने दीपक को कहा था कुछ बड़ा करो और तब RPG अटैक के लिए दीपक को 5 लाख दिए गए थे. इसके बाद दीपक भी रिन्दा के टच में आया. साल 2017 में नरेश में रिन्दा के पाकिस्तान भागने के पहले पंजाब में मिंडी गांधी हत्याकांड को अंजाम दिया था, बता दे मिंडी गांधी पंजाब के एक पुराने और मशहूर गैंगस्टर राजेन्द्र गांधी का भाई था. गैंगस्टर राजेन्द्र गांधी पर एक पंजाबी फिल्म भी बन चुकी है.

Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Gangsters in Punjab, Lawrence Bishnoi, NIA

[ad_2]

Source link