most-famous-momos-best-place-in-delhi-momos-love-viral-on-social-media – News18 हिंदी

[ad_1]

रिया पांडे/दिल्ली. राजधानी दिल्ली में जब भी लोगों को स्ट्रीट फूड खाने का मन करता है, तो उनकी जुबान पर सबसे पहला नाम मोमोज का आता है. दिल्ली में छोटी-छोटी गली से लेकर हर एक मार्केट में मोमोज खाने के लिए कई स्टॉल मिल जाएंगे. लेकिन आज हम आपको दिल्ली के ऐसे स्टॉल के बारे में बताएंगे, जहां पर हर महीने कुछ ना कुछ नया इन्वेंशन करते हुए अपनी मेन्यू लिस्ट में एक नए मोमोज को शामिल करते हैं, जिस वजह से इनकी स्टॉल पर यंगस्टर्स की खूब भीड़ लगी रहती है.

यह स्टॉल दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 में चेतन मोमोज के नाम से लगता है, जो कि लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं, मोमोज वाला सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल है. इस स्टॉल के संचालक ने बताया कि वह मोमोज खुद तैयार करते हैं, जिसमें वह अपने घर के मसाले  का उपयोग करते हैं और वह हर तीन से 6 महीने के बीच एक नया मोमोज अपने मेनू लिस्ट में शामिल करते हैं. यहां पर अभी तक 30 प्रकार से ज्यादा की मोमोज मौजूद हैं. इस स्टाल पर 18 से ज्यादा लोग मोमोज बनाने का काम करते हैं.

इतने प्रकार के मोमोज
इस स्टॉल पर पैन फ्राई सैंडविच मोमोज, अचारी मोमोज, केएफसी कुरकुरे मोमोज, चीज बेक मोमोज, थूकपा मोमोज सूप, चिली गार्लिक मोमोज, स्वीट चिल्ली मोमोज, सिसवन मोमोज इत्यादि, वहीं, इन मोमोज में आपको वेज और नॉनवेज दोनों के वैरायटी मिल जाएंगे. इनकी कीमत की बात करें तो ₹100 से शुरू होकर ₹350 तक के मोमोज मौजूद है.

जानें टाइम – लोकेशन
इनकी स्टॉल शाम 4:30 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक लगती है. और इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन की बात करें द्वारका सेक्टर 11 है.

Tags: Delhi news, Food, Local18

[ad_2]

Source link