Monkeypox: मंकीपॉक्स को लेकर WHO ने की घोषणा, कहा- ये अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं

[ad_1]

नई दिल्‍ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने गुरुवार को यह साफ कर दिया है कि एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है. WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि एमपॉक्स को लेकर एक समिति ने मुझसे मुलाकात कर बताया है कि यह प्रकोप अब अंतरराष्ट्रीय चिंता के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. इस समिति की सिफारिश पर मुझे इस घोषणा से बेहद खुशी है कि एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है. मैं समिति की सलाह को स्‍वीकार करते हुए यह जानकारी दे रहा हूं.

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि इस घोषणा का मतलब यह नहीं है कि खतरा टल चुका है. यहां यह बात समझनी होगी कि एमपॉक्‍स को लेकर अभी स्‍वास्‍थ्‍य चुनौतियां बनी हुई हैं और इससे निपटने के लिए एक मजबूत, सक्रिय और स्थायी प्रतिक्रिया की जरूरत है. हालांकि दुनिया भर में इसके मामलों में कमी आई है और उसका हम स्‍वागत करते हैं.

mpox

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने ट्वीट कर जानकारी दी. (Twitter)

चआईवी संक्रमित लोगों के लिए ज्यादा खतरा
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि एमपॉक्‍स को लेकर ट्रांसमिशन को समझना होगा, ये वायरस अभी भी अफ्रीका समेत कई रीजन्‍स में समुदायों को प्रभावित कर रहा है. टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि एमपॉक्‍स से लोगों को खतरा है, खासतौर पर एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए ज्यादा खतरा है.

देशों से की अपील, टेस्टिंग कैपेसिटी बनाए रखें
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडहानोम ग्रेब्रेयेसस ने कहा कि सभी देश टेस्टिंग कैपेसिटी को बनाए रखें और अपने प्रयासों को जारी रखें. अपने जोखिम का आकलन करें और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करें. मौजूदा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में एमपॉक्स की रोकथाम और देखभाल की सिफारिश की जाती है ताकि भविष्य के प्रकोपों को दूर करने के लिए तेजी से सुधार हो सके.

Tags: Monkeypox, Tedros Adhanom Ghebreyesus, WHO, World Health Organization

[ad_2]

Source link