Mango fruit has to be kept safe from Madhua diseass So follow this advice – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट- सत्यम कुमार
भागलपुर. वसंत ऋतु खत्म होते और फागुन शुरू होते ही आम बौर से महक उठता है. भागलपुर को आम का गढ़ माना जाता है. यहां का जर्दालू देश-विदेश में प्रसिद्ध है. बदलते मौसम में मंजर में कई तरह के कीट लगने के आसार रहते हैं. अगर समय पर बचाव नहीं किया तो फसल ही बेकार हो जाती है. पेड़ का बचाव देसी तरीके से भी किया जा सकता है. घर में बना कीटनाशक बेहद कारगर होता है. इससे आम की सेहत के साथ स्वाद भी बरकार रहेगा.

आम के मौसम में कीट लगना आम शिकायत है. ज्यादातर लोग रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करने लगते हैं. ये पेड़ और फल दोनों के लिए दूरगामी दुष्परिणाम वाला होता है.

आम को रखें सुरक्षित
उद्यान सहायक निदेशक अभय मंडल ने आम को कीट से बचाने के कई उपाय बताए. उन्होंने बताया भागलपुर में करीब 10 हजार हेक्टेयर में आम के बागान हैं. खासकर सबौर, तिलकपुर, भवनाथपुर यह आम के लिए खास क्षेत्र माना जाता है. आम में मंजर आ रहा है. मौसम में नमी के कारण कई बार मंजर यानि बौर में कीट लग जाते हैं. इससे बचाव के लिए किसानों को मंजर पर नीम के तेल का छिड़काव करना चाहिए. नीम का तेल कई तरह के फायदे पहुंचाता है. नीम के तेल का छिड़काव करने से उसका मंजर सुरक्षित हो जाता है. जब आम में सरसों की साइज का टिकोला होना शुरू हो तब भी एक बार नीम से स्प्रे जरूर कर दें. ताकि पेड़ में मधुआ जैसी बीमारी ना हो. आम के पौधे में एक और बीमारी होती है. इसमें आम अपने आप नीचे गिरने लगता है. नीम का तेल इस बीमारी से भी बचाव करता है.

ये भी पढ़ें-यह पेड़ नहीं महाऔषधि है, इसमें हैं चमत्कारी गुण, दिल-जिगर-त्वचा को कर देगा जवां

ऐसे करें आम के टिकोले का बचाव
पौधा संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार आम के पेड़ और फल को बीमारी से बचाने के और भी उपाय बताते हैं. उन्होंने बताया जब टिकोला मटर के दाने के आकार का हो जाता है तो इसमें कीटनाशक, सल्फर और अल्फा नेप्थाले मिलाकर स्प्रे करना चाहिए, यह फलों को गिरने से बचाता है. फल भी बड़े आकार का होता है. अगर शुरुआती दौर में आम के पौधों पर चूना लगाया जाए तो कीट लगने की आशंका कम हो जाती है और फलन अच्छा होता है.

आम को काला होने से बचाएं
भागलपुर में कई इलाके ऐसे हैं जहां ईंट भट्टे अधिक हैं. इससे होने वाले प्रदूषण से भी आम को नुकसान पहुंचता है. पेड़ के निचले हिस्से का आम धीरे-धीरे काला होने लगता है. इससे बचाव के लिए किसान को तीन ग्राम बोरोन को प्रति लीटर पानी में मिलाकर पेड़ की धुलाई करनी चाहिए. इससे आम काला होने से बचेगा. आम का फल जितना बड़ा और स्वस्थ रहता है उसका उतना ही ज्यादा दाम मिलता है. खासकर विदेश में स्वाद के साथ-साथ उसके रंग रूप पर भी उसके अच्छे दाम मिलते हैं. इसलिए आम का बचाव करना बहुत जरूरी है.

Tags: Bhagalpur news, Farming in India, Local18

[ad_2]

Source link