LSG vs PBKS: केएल राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज, विराट कोहली और क्रिस गेल नहीं आस-पास, टॉप-3 में कौन?

[ad_1]

आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की फॉर्म चिंता का विषय बनी थी. इस सीजन में अब तक केएल राहुल ने महज 1 अर्धशतकीय पारी खेली है. भले ही उनकी बैटिंग पर सवाल खड़े किए गए, लेकिन आईपीएल में राहुल सबसे तेज हैं. साल 2018 के बाद राहुल ने आईपीएल में उच्च लेवल का प्रदर्शन किया है. भले ही इस सीजन में राहुल का बल्ला जमकर नहीं बोला है लेकिन उन्होंने इस लीग में विराट कोहली से लेकर क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है.

01

केएल राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल की 105 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है. इस मामले में वह पहले स्थान पर आ चुके हैं. राहुल ने शनिवार को पंजाब के खिलाफ सीजन की पहली फिफ्टी जड़ी है. (AP)

02

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले से ही केएल राहुल के प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे. खराब प्रदर्शन के कारण राहुल ने ओपनर का स्थान भी खो दिया है. टीम इंडिया में उनकी जगह शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. (AP)

03

इस लिस्ट में दूसरे स्थान आईपीएल के बादशाह रह चुके क्रिस गेल हैं. क्रिस ने आईपीएल में कई बड़ी पारियां खेली हैं. लेकिन 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए यूनिवर्स बॉस ने 112 पारियां ली हैं. गेल की तुलना में राहुल ने 7 पारी पहले ही इस आंकड़े को छू लिया. (IPL)

04

राहुल के 4000 रन पूरे होने के बाद डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान से तीसरे पर आ चुके हैं. उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए क्रिस गेल के बराबर 112 पारियां खर्च की थीं. आईपीएल में वॉर्नर के नाम सबसे ज्यादा फिफ्टी मारने का रिकॉर्ड दर्ज है. (AP)

05

डेविड वॉर्नर के बाद विराट कोहली का नाम था. केएल राहुल के टॉप पर जाने के बाद कोहली भी एक स्थान नीचे आ चुके हैं. विराट इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने इस लीग में 4000 रन पूरे करने के लिए 128 पारियां ली थीं. (AP)

06

पिछले साल विराट आईपीएल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन 16वें सीजन की शुरुआत से ही उनका बल्ला रन उगल रहा है. विराट ने अभी तक 4 मुकाबलों में 3 फिफ्टी जड़ दी हैं. जिसमें से मुंबई के खिलाफ 83 रनों की आक्रामक पारी भी शामिल है. (IPL)

07

केएल राहुल की बात करें तो पांचवे मुकाबले में पंजाब के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. पिछली 4 पारियों में फ्लॉप होने के बाद राहुल के बल्ले से इस मैच में मुश्किल समय में अहम पारी निकली. यह सीजन का उनका पहला अर्धशतक है. (AP)

08

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16वें सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है. अभी तक लखनऊ की टीम ने 4 मैच में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अब देखना होगा केएल राहुल की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.(LSG/Instagram)

[ad_2]

Source link