Lipstick Hacks: ये हैं ल‍िपस्‍ट‍िक के 7 ऐसे जुगाड़, फंक्‍शन में मचेगी खलबली, ल‍िप्‍स देख म‍िस्‍टर भी पूछेंगे सीक्रेट

[ad_1]

7 Lipstick Hacks: ल‍िपस्‍ट‍िक एक ऐसा ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट है, ज‍िसे मह‍िलाएं हमेशा लगाना पसंद करती हैं. कई बार तो बाकी सारा मेकअप छोड़ लड़कियां बस काजल और लि‍पस्‍ट‍िक ही लगाना पसंद करती हैं. ल‍िपस्‍ट‍िक या ल‍िप ग्‍लोस ऐसी चीज है ज‍िसे लगाते ही चेहरे का ग्‍लो भी कई गुना बढ़ जाता है. लेकिन वहीं अगर ल‍िपस्‍ट‍िक सही न लगी हो या शेड आपने ऐसा चुना हो जो आपके ड्रेस और स्‍क‍िन कलर के साथ न जा रहा हो, तो यही चीज आपके चेहरे का पूरा ग्‍लो खराब भी कर देती है. आज हम आपको ल‍िपस्‍ट‍िक से जुड़े 7 ऐसे ब्‍यूटी हैक बताने जा रहे हैं, जो आपके लुक को 100 गुना बढ़ा देगा.

अक्‍सर मैट ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने के बाद आपके होठों पर बहुत ज्‍यादा क्रैक्‍स द‍िखाई देते हैं. वहीं इन ल‍िपस्‍ट‍िक को र‍िमूव करना भी मुश्किल होता है. इसके अलावा आपके ल‍िप्‍स फुलर कैसे द‍िखें, ये भी एक बड़ी च‍िंता होती है. आइए हम आपको इन 7 हैक्‍स में आपकी इन सारी प्रॉब्‍लम का सॉल्‍यूशन देते हैं.

Beauty hacks, LIPSTICK Hacks, 7 Lipstick Hacks EVERY Girl Should Know, best beauty hacks, best lipstick hacks, DIY activities, diy projects, easy life hacks, how to perfect lips

ल‍िपस्‍ट‍िक सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी है. इसके लि‍ए आप ये ट‍िप्‍स अपना सकती  हैं.

  1. मॉइश्‍चराइज करें: जब भी आप ल‍िपस्‍ट‍िक लगाएं, अपने लि‍प्‍स को उसके लि‍ए तैयार जरूर करें. यानी अपने ल‍िप्‍स को मॉइश्‍चराइज जरूर करें. इसके लि‍ए होठों पर ल‍िपस्‍टि‍क लगाने से पहले वैसलीन लगाकर क‍िसी टूथब्रश से हल्‍के हाथ से ब्रश कर लें. इससे आपके होठों की डेड स्‍क‍िन हट जाएगी और अब जब आप ल‍िपस्ट‍िक लगाएंगी तो आपके ल‍िपस्‍ट‍िक बहुत सुंदर नजर आएगी.
  2. डार्क ल‍िप्‍स कंसीलर: अक्‍सर हमारे दोनों होठों का कलर एक-दूसरे से कभी नहीं म‍िलता. अक्‍सर एक ल‍िप डार्क होता है या दोनों. डार्क ल‍िप्‍स की वजह से कभी ल‍िपस्‍ट‍िक अच्‍छी नहीं द‍िखती. इसलि‍ए ल‍िपस्ट‍िक लगाने से पहले हमेशा ल‍िप पर कंसीलर जरूर लगाएं. इसके बाद जब आप ल‍िपस्‍ट‍िक लगाएंगे तो उसकी रंगत कुछ और ही होगी.
  3. लि‍प लाइनर का यूज करें: आजकल हम सीधे ही ल‍िपस्‍ट‍िक लगा लेते हैं और ल‍िप लाइनर इस्‍तेमाल ही नहीं करते. लेकिन ल‍िपस्‍ट‍िक से आप क‍ितनी भी कोशिश कर लें, पर ल‍िप्‍स के क‍िनारों पर फ‍िन‍िश‍िंग कभी नहीं आती. इसलि‍ए ल‍िप लाइनर का प्रयोग जरूर करें. ल‍िप लाइनर हमेशा अपने ल‍िप कलर से एक शेड डार्कर या सेम शेड का लें.
  4. ल‍िपस्‍ट‍िक को नॉन-ट्रांसफरेबल बनाना: जरूरी नहीं हर बार आप मैट ल‍िपस्ट‍िक ही लगाएं. आप अपनी पसंद की ल‍िपस्ट‍िक लगाकर पतला सा ट‍िशू पेपर रखकर लूज पाउंडर लगा लें. इसके बाद आपकी ल‍िपस्‍ट‍िक ट्रांसफर नहीं होगी.
  5. ऑम्‍ब्रे इफेक्‍ट: आजकल ये स्‍टाइल काफी इन है, लेकिन अक्‍सर ऐसा इफेक्‍ट स‍िर्फ पार्लर से तैयार होने पर ही म‍िलत है. लेकिन आप इसे घर पर ही पा सकती हैं. आपको बस अपनी ल‍िपस्ट‍िक से एक शेड लाइटर शेड लेना है और उसे अपने ल‍िप्‍स के बीच में लगा लें. अब अंगुली से इसे ऊपर की तरफ ब्‍लेंड करें.
  6. ल‍िपस्‍ट‍िक हटाने का तरीका: सीधे मेकअप र‍िमूवर से न हटाएं, बल्‍कि पहले अपने होठों पर नारियल का तेल लगाएं. उससे होठों की मसाज करें. फ‍िर जब आप ल‍िपस्‍ट‍िक हटाएंगी तो वो पूरी तरह आपके ल‍िप्‍स से हट जाएगी.
  7.  फुलर ल‍िप्‍स क्रिएट करें: अपने होठों को बड़ा द‍िखाने के ल‍िए कई लोग तो सर्जरी या इंजेक्‍शन तक ले लेते हैं. लेकिन आप थोड़े से मेकअप हैक से ही ये स्‍टाइल पा सकती हैं. इसके लि‍ए हमेशा ध्‍यान रखें कि ल‍िपस्ट‍िक लगाते हुए अपने ल‍िप्‍स के ऊपर की तरफ क्‍यूब‍िक बोन का जो एरिया होता है, वहां थोड़ा आउटर की तरफ ल‍िपस्‍ट‍िक लगाएं.

Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle, New fashions

[ad_2]

Source link