IPL Points Table: गुजरात ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए कदम, राजस्थान की हार से 3 टीमें होंगी खुश, 2 का सफर खत्म!

[ad_1]

हाइलाइट्स

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया
आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर, प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए कदम

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर यानी जयपुर में हरा दिया. गुजरात ने 119 रन के टारगेट को 37 गेंद रहते ही 1 विकेट पर हासिल कर लिया. ये गुजरात टाइटंस के घर के बाहर लगातार 5वीं जीत है. इस जीत के साथ आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की बादशाहत और मजबूत हो गई. गुजरात के अब 10 मैच से 14 अंक हो गए हैं. ये गुजरात की इस सीजन की 7वीं जीत थी. गुजरात इस सीजन में अबतक 3 मैच हारी है. इस जीत के साथ ही गुजरात का रन रेट भी बेहतर हुआ है. अब हार्दिक पंड्या की टीम का नेट रन रेट 0.752 है.

गुजरात टाइटंस इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई है. सभी 10 टीमें 14 मुकाबले खेलेंगी और लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में गुजरात के 4 मुकाबले और बचे हैं. ऐसे में अगर गुजरात 2 मैच भी जीतने में सफल रहती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है. लखनऊ ने 10 में से 5 मैच जीते, 4 गंवाए हैं और एक मुकाबला बारिश में धुल गया था. उसके खाते में 11 अंक हैं.

लखनऊ-चेन्नई का भी प्लेऑफ का दावा मजबूत
लखनऊ भी प्लेऑफ का दावा मजबूत है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के भी 10 से 11 अंक हैं. लेकिन सीएसे का नेट रन रेट (0.329) लखनऊ सुपर जायंट्स (0.639) से काफी कम है, इसलिए पॉइंट्स टेबल में लखनऊ दूसरे स्थान पर है.

राजस्थान की हार से 3 टीमें होंगी खुश
राजस्थान रॉयल्स को जरूर गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का नुकसान उठाना पड़ा है. एक तो टीम के हाथ से 2 अंक फिसले हैं, दूसरा घर में सबसे बड़ी हार का असर उसके नेट रन रेट पर भी हुआ है. राजस्थान रॉयल्स के अब 10 मैच में 5 जीत और इतनी ही हार के साथ 10 अंक हैं. राजस्थान का नेट रन रेट (0.448) है. राजस्थान की हार से तीन टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स खुश होंगी. इन सभी टीमों के एक बराबर 10 अंक हैं.

4 टीमों के एक बराबर 10 अंक
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के 9-9 मैच से 10 अंक हैं, जबकि पंजाब किंग्स के 10 मैच के बाद इतने अंक हैं. अब कुल 4 टीमों राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के एक बराबर 10 अंक हैं. पंजाब (-0.472), बैंगलोर (-0.030) और मुंबई (0.373) तीनों का ही नेट रन रेट निगेटिव है. लेकिन, बैंगलोर की स्थिति बाकी दोनों टीमों से बेहतर है और सभी टीमों के कम से कम 4 मैच बाकी हैं. ऐसे में अधिकतम 8 अंक टीमों हासिल कर सकती हैं. यानी प्लेऑफ की रेस में मोटे तौर पर 7 टीमें बनी हुई हैं.

बाबर आजम बने बादशाह, शतक के साथ तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली समेत 3 दिग्गज बहुत पीछे

राजस्थान की घर में सबसे बड़ी हार, गुजरात ने किया बदला पूरा, राशिद-नूर के बाद हार्दिक का करार प्रहार

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में 9वें और 10वें स्थान पर हैं. दोनों ही टीमों के 9 मैच में 6-6 अंक हैं. दोनों टीमों के 5 मैच बचे हैं. हालिया प्रदर्शन देखते हुए दोनों ही टीमों के सभी मैच जीतने की उम्मीद कम है. अगर दोनों टीमें बाकी बचे 5 में से 4 मैच जीत भी लेती हैं तो अधिकतम 14 अंक ही होंगे. मगर ये प्लेऑफ के टिकट के लिए नाकाफी साबित होगा.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Ipl points table, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore

[ad_2]

Source link