IPL Final रिजर्व डे में क्या गया, टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई, WTC Final को लेकर हो सकता है नुकसान!

[ad_1]

हाइलाइट्स

IPL 2023 Final बारिश के कारण रीशेड्यूल हुआ, अब सोमवार को मैच होगा
टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियां होंगी प्रभावित

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का फाइनल बारिश के कारण 28 मई (रविवार) को अहमदाबाद में नहीं खेला जा सका. अब चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला 29 मई (सोमवार) को खेला जाएगा. हालांकि, एक दिन की देरी का टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियां प्रभावित होंगी. ऐसा WTC Final के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल 3 खिलाड़ी, आईपीएल के फाइनल के 1 दिन आगे बढ़ने के कारण अब इंग्लैंड 2 दिन की देरी से पहुंचेंगे. भारत को 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.

बता दें कि शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल का हिस्सा हैं और अब ये तीनों खिलाड़ी फाइनल रीशेड्यूल होने के कारण 2 दिन बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे. पहले इनके 30 मई तक लंदन पहुंचने की उम्मीद थी. अब 31 मई के बाद ही वहां पहुंच सकेंगे और भारत को 7 जून से ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबला खेलना है.

इस बात की संभावना कम ही है कि शुभमन गिल, मोहम्मद शमी या जडेजा लंदन पहुंचने के बाद सीधे ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. 1 जून के बाद ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पास अपनी पूरी टीम होगी. इसके बाद भी टीम इंडिया पूरी ताकत से तैयारी में जुट पाएगी और इंट्रा स्क्वॉड मैच पर भी विचार किया जाएगा.

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित, IPL में फेल दिग्गज रिजर्व में, विराट के साथी की टीम में एंट्री

बता दें कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल प्लेऑफ से बाहर होने के बाद पहले बैच के खिलाड़ी 24 मई को ही लंदन पहुंच गए थे. इसमें विराट कोहली, आर अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शामिल थे. कप्तान रोहित शर्मा और स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम से जोड़े गए यशस्वी जायसवाल भी रविवार को लंदन के लिए रवाना हो गए थे. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी सोमवार तक इंग्लैंड पहुंच जाएंगे.

Tags: India vs Australia, IPL 2023, Mohammed Shami, Ravindra jadeja, Shubman gill, Team india, World Test Championship Final

[ad_2]

Source link