Vande Bharat Express: नॉर्थईस्ट को आज मिलेगी पहले वंदे भारत एक्सप्रेस, किसे होगा फायदा…क्या होगा रूट, जानें सबकुछ

[ad_1]

हाइलाइट्स

पीएम मोदी आज गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में कुल 6 दिन चलेगी.

Vande Bharat Train: देश को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. वहीं पूर्वोत्तर राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी दोपहर में 12 बजे इस खास कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जुड़ेंगे. यह वंदे भारत ट्रेन असम में गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सहूलियत होगी और लंबी दूरी की यात्रा कम समय में पूरी कर ली जाएगी. वंदे भारत लोगों के समय को बचाएगी. साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ाएगी.

कुल 6 स्टेशनों पर रुकेगी Guwahati New Jalpaiguri Vande Bharat Express
कार्यक्रम से पहले, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी भी दी. गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने से, यात्रा के समय को काफी कम कर देगी. वंदे भारत के चलते करीब एक घंटे के समय की बचत होगी. नॉर्थ ईस्ट की पहली वंदे भारत ट्रेन बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच रेलवे चलाएगा. यह ट्रेन दोनों स्टेशनों के बीच कुल 410 किलोमीटर के बीच की दूरी को तय करेगी. इस दौरान न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन से होते हुए वंदे भारत गुवाहाटी पहुंचेगी.

PM MODI VANDE BHARAT GUWAHATI TO NEW JALPAIGURI

हफ्ते में कुल 6 दिन चलेगी
न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेन सुबह 6.10 पर खुलेगी. इसके बाद यह गुवाहाटी दोपहर तक पहुंच जाएगी. इसके बाद गुवाहाटी से यह ट्रेन 4 बजकर 30 मिनट पर शाम को चलेगी और रात को करीब 10.20 पर न्यू जलपाईगुड़ी पर यात्रियों को छोड़ेगी. वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. मंगलवार को यह वंदे भारत ट्रेन नहीं चलेगी इसमें कुल 8 कोच हैं.

वंदे भारत ट्रेन की स्पीड
वंदे भारत एक्सप्रेस इस विशेष मार्ग पर 110 किमी/घंटा की गति से संचालित होगी. हाालंकि इसने परीक्षण के दौरान 180 किमी/घंटा की गति तक पहुंचने की क्षमता का प्रदर्शन किया था. विशेष रूप से, अधिकांश मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनें 110 किमी/घंटा की गति बनी हुई है. पीएमओ की तरफ से आधिकारिक बयान में बताया गया कि वंदे भारत से गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच की दूरी को कवर करने में साढ़े पांच घंटे में लगेंगे. जबकि अन्य ट्रेनों से साढ़े 6 घंटे का समय लगता है.

प्रधानमंत्री विद्युतीकृत रेलवे खंडों, डेमू शेड का उद्घाटन करेंगे
पीएम मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद 182 किलोमीटर के नए विद्युतीकृत रेलवे खंडों का भी उद्घाटन करेंगे. तेज ट्रेन गति और कम यात्रा समय के साथ पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देंगे. प्रधानमंत्री लमडिंग में नवनिर्मित डेमू/मेमू शेड का भी अनावरण करेंगे.

Tags: PM Modi, Vande bharat train

[ad_2]

Source link