IPL Auction: सोशल मीडिया पर काव्या मारन फिर हुईं ट्रेंड, ट्विटर पर मीम्स की आई बाढ़

[ad_1]

हाइलाइट्स

आईपीएल की नीलामी के दौरान एक बार फिर से काव्या मारन ट्रेंड कर रहीं थीं.
आईपीएल नीलामी के लिए कोच्चि में मौजूद काव्या मारन को लेकर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं काव्या मारन.

कोच्चि. आईपीएल की नीलामी के दौरान एक बार फिर से काव्या मारन ट्रेंड कर रहीं थीं. उनको लेकर ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. काव्या मारन आईपीएल नीलामी के लिए कोच्चि में मौजूद थीं और उनकी मौजूदगी पर किसी का ध्यान नहीं जाए, ऐसा हो नहीं सकता था. उनके प्रशंसकों ने ट्विटर पर हल्के-फुल्के मनोरंजक मीम्स की भरमार कर दी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मालिक कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में उनके शानदार चयन के लिए ट्विटर पर काफी सराहा भी गया.

कोच्चि में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इस बीच करेन के हमवतन हैरी ब्रूक को SRH ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. मयंक अग्रवाल को SRH ने 8.25 करोड़ में खरीदा. इस पर अक्षत नामक एक ट्विटर यूजर ने कहा कि काव्या मारन बिना किसी चर्चा के बोली लगा रही थीं. जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा कि जब हैरी ब्रूक को SRH ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा तो दूसरी फ्रेंचाइजी के लोग यही कहते होंगे कि कितना पैसा इनके पास है. जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि काव्या मारन ने न्यू ईयर की शॉपिंग की.

IPL Auction in Detail: 80 खिलाड़ियों पर 167 करोड़ खर्च… सैम करेन सबसे महंगे.. ईशान किशन को पूरन ने पछाड़ा

इससे पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन को आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिलीज कर दिया था. केन विलियम्सन को गुजरात टाइटंस (GT) ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. गौरतलब है कि SRH के साथ विलियम्सन का IPL- 2022 अच्छा नहीं गुजरा रहा था. 13 मैचों में वे 13 पारियों में केवल 19.64 की औसत से सिर्फ 216 रन ही बना सके. उनके बल्ले से केवल एक हाफ सेंचुरी निकली थी. उनका स्ट्राइक रेट भी 93.51 पर बेहद औसत रहा था.

Tags: Cricket, IPL 2023, IPL Auction, SRH

[ad_2]

Source link