‘CSK में मौका न मिलने से हो गया था हताश, सोचा बैग पैक करूं और दुबई से घर लौट जाऊं’…अब KKR ने दिया मौका

[ad_1]

हाइलाइट्स

सीएसके ने नारायण जगदीशन को कर दिया था रिलीज
ऑक्‍शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने बैटर को खरीदा

नई दिल्‍ली. आईपीएल ऑक्‍शन 2023 (IPL Auction 2023 ) से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) ने जिन 8 खिलाड़ियों से किनारा किया था, उसमें नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) का नाम भी शामिल था. जगदीशन बीते 4 साल से सीएसके के साथ थे. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इस ओपनर बैटर ने मान लिया था कि शायद वह आईपीएल में खेलने लायक नहीं है और ऑक्‍शन में उसके लिए बोली नहीं लगेगी. जगदीशन अप्रैल-मई में इंग्‍लैंड में लीग खेलने की योजना बना रहे थे. हालांकि, ऑक्‍शन में न सिर्फ उन्‍हें खरीदार मिला, बल्कि ज्‍यादा कीमत भी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस अनकैप्‍ड खिलाड़ी को 90 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. जगदीशन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

जगदीशन 2018 में सीएसके के साथ जुड़ थे. आईपीएल के 4 सीजन में उन्‍हें कुल 7 मैच खेलने का मौका मिला. इनमें से 3 मैचों में उन्‍होंने बल्‍लेबाजी नहीं की, जिन 4 मुकाबलों में उन्‍होंने बैटिंग की उसमें उन्‍होंने 110 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए. अपने खराब वक्‍त को याद करते हुए जगदीशन ने इंडियन एक्‍सप्रेस से कहा,  दुबई आईपीएल के सीजन में कई बार मैंने सोचा कि बैग पैक करूं और घर चला जाऊं. बेंच पर बैठना मुश्किल हो रहा था. फ‍िर मैंने अपना काम करते रहने की ठानी. जब आप नीचे होते हैं, तो अधिक मेहनत करनी पड़ती है.

कौन हैं हैरी ब्रूक? जिनका IPL Auction में लगा जैकपॉट… दादी के छलक उठे आंसू.. विराट कोहली से क्यों हो रही तुलना

” isDesktop=”true” id=”5105025″ >

‘जिस तरह निकाला गया वह…’
शनिवार को 27 साल के हुए जगदीशन ने कहा, आईपीएल के पिछले सीजन में पता था कि मुझे खेलने का मौका नहीं मिलेगा. टीम में रहकर आप एक खिलाड़ी कि तरह विकसित होना चाहते हैं, इस तरह फेंके नहीं जाते. उन्होंने मुझे जैसे रिलीज किया, वह निश्चित रूप से मुश्किल था. एक क्रिकेटर के तौर पर आप आईपीएल से बाहर होना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन जल्‍द ही मैंने सच्‍चाई को स्‍वीकार कर लिया. मुझे खुद को बेहतर करने के लिए 3 महीने का वक्‍त मिला.

IPL Auction 2023: बोली फाइनल हुई तो थरथर कांप रहा था 17.50 करोड़ी ऑलराउंडर, खुद को क्यों काट रहा था चिकोटी?

लगाया दोहरा शतक
तमिलनाडु के बैटर जगदीशन ने कहा, आईपीएल के माहौल में 2 महीने बिताने से युवा अनकैप्‍ड प्‍लेयर्स को बहुत फायदा होता है. कभी-कभी उनसे होटल में ही रहने को कहा जाता है, क्‍योंकि 18 प्‍लेयर्स को ही ड्रेसिंग रूम में रहने की इजाजत होती है. मेरे साथ सीएसके में यह चीज ज्‍यादा ही थी, क्‍योंकि मैं बैकअप ओपनर था और एमएस धोनी के साथ टीम में विकेटकीपर भी. बता दें, चेन्‍नई ने जगदीशन को जिस दिन रिलीज किया था उसी दिन इस बल्‍लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक ठोक दिया था. उन्‍होंने टूर्नामेंट की 9 पारियों में 5 शतक लगाए. इसमें अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन की लिस्ट-ए की सबसे बड़ी पारी भी शामिल है.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2023, KKR, Narayan jagadeesan

[ad_2]

Source link