IPL Auction में इग्लैंड के खिलाड़ियों का जलवा… 56.4 करोड़ ले उड़े.. भारत कितने नंबर पर? जानिए

[ad_1]

हाइलाइट्स

सैम करेन IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने
ओपनर मयंक अग्रवाल सबसे महंगे भारतीय रहे
कैमरन ग्रीन पहली बार आईपीएल में खेलेंगे

नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction) में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की धूम रही. कोच्चि में आयोजित मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के आगामी एडिशन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा इंग्लैंड के खिलाड़ी ले उड़े. टॉप-5 में भारत दूसरे जबकि वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर रहा.

सैम करेन की घर वापसी हुई है. करेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में अपना बनाया. सैम करन के हमवतन स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 16.25 करोड़ में खरीदा. आईपीएल 2023 ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों के टॉप 3 में करेन और स्टोक्स रहे. ऑस्ट्रेलिया के उभरते ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameroon Green) पर मुंबई इंडियंस ने खूब पैसा लुटया. ग्रीन 17.50 करोड़ में बिके.

यह भी पढ़ें:कौन हैं हैरी ब्रूक? जिनका IPL Auction में लगा जैकपॉट… दादी के छलक उठे आंसू.. विराट कोहली से क्यों हो रही तुलना

IPL Auction in Detail: 80 खिलाड़ियों पर 167 करोड़ खर्च… सैम करेन सबसे महंगे.. ईशान किशन को पूरन ने पछाड़ा

” isDesktop=”true” id=”5104109″ >

मयंक अग्रवाल भारतीयों में सबसे महंगे रहे
भारतीय खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) सबसे महंग रहे. मयंक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में साइन किया. लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने विंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को 16 करोड़ में खरीदा. इसमें कोई शतक नहीं कि पूरन विस्फोटक बैटर हैं लेकिन जिस तरह से उनका पिछला आईपीएल सीजन गया था, उसे देखकर पूरन पर इतनी बड़ी बोली हैरान करने वाली रही. पूरन पिछले साल नीलामी में 10.75 करोड़ में बिके थे. इंग्लैंड के प्रतिभावान बैटर हैरी ब्रूक को हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने 13.25 करोड़ में अपना बनाया.

भारत दूसरे नंबर पर रहा
आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इंग्लिश खिलाड़ियों पर कुल 56.4 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने नीलामी में 41.45 करोड़ कमाए. नीलामी में विंडीज खिलाड़ियों की भी धूम रही जिनपर फ्रेंचाइजी ने 23.75 करोड़ रुपये लुटाए. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजी की ओर से 21.25 करोड़ रुपये खर्च किए गए वहीं साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को 10.55 करोड़ मिले. इस बार आयरलैंड का एक खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा. पहली बार किसी आयरिश खिलाड़ी की आईपीएल नीलामी में बोली लगी. आयरलैंड के युवा पेसर जोशुआ लिटल को 4.4 करोड़ की बोली लगी.

Tags: Ben stokes, Csk, IPL, IPL 2023, IPL Auction, Kings XI Punjab, Nicholas Pooran, Sam Curran, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link