IPL 2023 Auction: वीरेंद्र सहवाग के भांजे को बेस प्राइस से 9 गुना अधिक कीमत मिली, जानिए किस टीम ने खरीदा

[ad_1]

हाइलाइट्स

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के भांजे भी ऑक्शन में शामिल हुए थे.
मयंक डागर को मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस से 9 गुना ज्यादा कीमत मिली

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में हिमाचल प्रदेश के बाएं हाथ के बैटर विव्रांत शर्मा की ही तरह एक और खिलाड़ी को बेस प्राइस से कई गुना अधिक कीमत में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. इस खिलाड़ी का नाम मयंक डागर है. जो ऑलराउंडर हैं और हिमाचल प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वो बल्लेबाजी के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी हैं. बता दें कि मयंक इससे पहले, पंजाब किग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. मयंक का टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के मेंटर रहे वीरेंद्र सहवाग से भी गहरा नाता है. वो सहवाग के भांजे हैं.

मयंक डागर ने इस साल घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल हिमाचल प्रदेश की टीम घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय़द मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचीं थी. हिमाचल प्रदेश को फाइनल में मुंबई ने हरा दिया था. लेकिन, मयंक ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 12 गेंद में नाबाद 21 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी लिए थे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हिमाचल के लिए 7 मैच में 12 विकेट लिए थे. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. मयंक ने 7 मैच में 92 रन बनाने के साथ 7 विकेट भी झटके थे.

मयंक पर बोली की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद ने की. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी बीड में उतर गई और एक झटके में बोली 20 से 75 लाख पहुंच गई. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन ने इस ऑलराउंडर के लिए 1 करोड़ की बोली लगाई. हैदराबाद और राजस्थान के बीच मयंक को खरीदने की खींचतान 1.8 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी और यह ऑलराउंडर हैदराबाद का हो गया. जगदीश सुचित को रिलीज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को एक बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत थी. इसी वजह से टीम ने मयंक को खरीदने के लिए बेस प्राइस से काफी ज्यादा कीमत दी.

2016 में फर्स्ट क्लास किकेट में डेब्यू करने वाले मंयक ने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 87 विकेट लिए हैं वहीं उन्होंने 20.32 के औसत से 732 रन भी बनाए हैं। मयंक डागर 44 टी20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 21.70 के औसत से 44 विकेट लिए हैं। अब देखना होगा कि मयंक को हैदराबाद टीम में खेलने का मौका मिल पाता है या नहीं.

Tags: IPL, IPL 2023, IPL Auction, Sunriers hyderabad

[ad_2]

Source link