IPL 2023: 6 भारतीय दिग्गजों को धोनी पर नहीं था भरोसा! अब ब्रावो ने की गजब बेइज्जती, क्या है पूरा मामला?

[ad_1]

हाइलाइट्स

सीएसके ने 12वीं बार आईपीएल प्लेऑफ का काटा टिकट.
चेन्नई ने हार के साथ की थी 16वें सीजन की शुरुआत.

नई दिल्ली. आईपीएल के 16वें सीजन में इस लीग की टॉप टीमें उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं कर सकीं. जिसमें पांच बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली मुंबई और 4 बार ट्रॉफी की मालिक रही सीएसके शामिल रही. जिसके बाद कई दिग्गज प्लेयर्स ने इस सीजन के लिए टॉप-2 टीमों के नाम उजागर किए, जिसमें इन दोनों ही टीमों पर किसी ने भी भरोसा नहीं जताया. लेकिन अब धोनी एंड कंपनी ने प्लेऑफ में जगह बनाकर पूर्व दिग्गजों के तुक्कों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है.

हार के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली सीएसके ने कमाल की वापसी की और प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी. धोनी ने 14 मैचों में अपने शातिर दिमाग से कई प्लेयर्स को बाजीगर बना दिया. 11 दिग्गजों के द्वारा 2-2 टीमें बताई गईं, जिसमें इरफान पठान और मिताली राज सहित 6 भारतीय शामिल नजर आए. लेकिन किसी ने भी धोनी की टीम पर भरोसा नहीं जताया था. सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने इन खिलाड़ियों की खिल्ली उड़ा दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें इन कुछ पूर्व प्लेयर्स द्वारा आईपीएल 2023 की टॉप-2 टीमों के नाम दिए गए थे.

Bravo Instagram

ड्वेन ब्रावो ने क्या लिखा?

जम्मू के 23 साल के बैटर का कहर, रोहित शर्मा का बिगाड़ा खेल, तबाही मचाने वाली बल्लेबाजी

पूरी लिस्ट में सीएसके का नाम नहीं देखने के बाद ड्वेन ब्रावो चकित रह गए. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे लग रहा है कि ये भविष्यवाणियां अप्रैल फूल डे को की गईं थीं. सीएसके 12 बार प्लेऑफ, 9 बार फाइनल में और 4 बार आईपीएल खिताब जीता है.’ ब्रावो की पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें सीएसके के फाइनल तक पहुंचने पर पूरा भरोसा है. अभी तक सीएसके, लखनऊ और गुजरात की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

Tags: Dwayne Bravo, IPL 2023, Ms dhoni

[ad_2]

Source link