IPL 2023: 16वें सीजन में फैली पुराने चावलों की महक, 5 प्लेयर्स लूट रहे महफिल, टॉप बैटर की फैली गूंज

[ad_1]

आईपीएल हमेशा से ही खिलाड़ियों के लिए किसी गोल्डन चांस से कम नहीं रहा है. इस लीग ने टीम इंडिया को कई खिलाड़ी दिए. वहीं, आईपीएल 2023 में भी युवा प्लेयर्स नजरों में आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, इस सीजन में पुराने चावलों की महक भी खूब फैल रही है. हम 5 ऐसे सीनियर प्लेयर्स की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है.

01

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का आता है. 2023 के मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया था. लंबे समय से इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे मोहित ने इससे पहले 2020 में आईपीएल खेला था. शर्मा जी के करियर के फुल स्टॉप की बातें चारो तरफ फैली थीं, लेकिन फिर बाजी पल गई. (IPL)

02

गुजरात ने मोहित शर्मा को एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद अपने खेमें में शामिल किया. उन्होंने अभी तक 2 मैच खेले हैं और 6 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट भी झटके. इससे पहले 35 साल के मोहित शर्मा गुजरात के नेट बॉलर थे. (Mohit Sharma Instagram)

03

34 साल के पीयूष चावला भी इसमें शामिल हैं. 2020 में केकेआर के रिलीज करने के बाद उनका आईपीएल करियर खत्म माना जा रहा था. लेकिन 2023 में वह मुंबई के एक विकेट टेकिंग बॉलर के रूप में निखरे हैं. उन्होंने अभी तक काफी किफायती गेंदबाजी की है, साथ ही 3 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. AP

04

आरसीबी में भी एक स्पिनर जो इंटरनेशनल क्रिकेट में गुमनाम हो चुका है, उसने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. हम कर्ण शर्मा की बात कर रहे हैं. जिन्हें 2020 के बाद पहली बार मुंबई के खिलाफ उतारा गया. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए और चर्चा का विषय बन गए. (Karn Sharma/Instagram)

05

मुंबई के खिलाफ खेलने के बाद कर्ण शर्मा ने केकेआर के सामने भी अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. कर्ण शर्मा अब आरसीबी के मुख्य स्पिनर के रूप में काम कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह सीजन उनके लिए कैसा रहता है. AP

06

इसके बाद नाम आता है उस खिलाड़ी का जिसके करियर खत्म होने की चर्चाएं थीं. लेकिन एमएस धोनी के समर्थन ने उन्हें नजरों में ला दिया है. सीएसके की तरफ से अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. उन्होंने पहले मुंबई के सामने 27 गेंद में 61 रन ठोक डाले. ap

07

एक ताबड़तोड़ फिफ्टी के बाद भी रहाणे का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 19 गेंद पर 31 रन बनाए. वहीं, बैंगलोर के सामने 20 गेंद में 37 रन बनाए. रहाणे के स्ट्राइक रेट से हर कोई हैरान रह गया. उनकी पारियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सीजन रहाणे के लिए कितना खास रहने वाला है. (Rahane/Instagram)

08

इस लिस्ट में पहला नाम है एमएस धोनी का, जिन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी सीजन है. धोनी सीएसके की तरफ से निचले क्रम में आकर अपना आक्रामक रूप दिखाते हैं. उन्होंने पहले मैच में 7 गेंद 14 जबकि दूसरे मैच में 3 गेंद में 12 रन और तीसरे में 19 गेंद में 32 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. फैंस उनके छक्कों का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. (PIC: AP)

[ad_2]

Source link