Indigo flight girl cought smoking in toilet mid air kolkata bengaluru flight

[ad_1]

हाइलाइट्स

इंडिगो के फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए पकड़ी गई लड़की.
केबिन क्रू को टॉयलेट से धुंआ निकलने पर चला मालूम.
बेंगलुरु फ्लाइट के लैंड होने के बाद अधिकारियों के हवाले किया गया.

बेंगलुरु: एयर-इंडिया के Pee Gate का मामला शांत नहीं हुआ था कि ‘इंडिगो’ की एक फ्लाइट में चौंकाने वाली घटना हुई. एक महिला को बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग करते पकड़ा गया. घटना रविवार रात (5 मार्च) की है, जब इंडिगो की एक फ्लाइट कोलकाता से बेंगलुरु जा रही थी. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल की रहने वाली 24 वर्षीय प्रियंका चक्रवर्ती के रूप में हुई है. इंडिगो फ्लाइट के कर्मचारियों ने विमान के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद महिला को अधिकारियों को सौंप दिया. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

टॉयलेट से निकल रहा था धुंआ

मामला तब सामने आया, जब केबिन क्रू को वाशरूम से धुंआ निकलने का एहसास हुआ. दरवाजा खोलने पर वहां महिला यात्री को धूम्रपान करते हुए पाया, उन्होंने तुरंत फ्लाइट कैप्टन को सूचना दी. और फिर ग्राउंड अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया. यात्री को ‘अनुशासनहीन’ करार देते हुए उन्होंने बताया कि फ्लाइट में स्मोकिंग प्रतिबंधित है और ये विमान के संचालन के लिए भी खतरनाक है. फ्लाइट के केबिन क्रू को टॉयलेट के डस्टबिन से सिगरेट का बट मिला. उन्होंने उसे बुझाने के लिए उस पर पानी डाला. 

ये भी पढ़ें- समुद्र में नहीं चलेगी चीन की दादागिरी! भारत और ऑस्ट्रेलिया ने INS विक्रांत से दिया कड़ा संदेश

एयर इंडिया में भी घटी ऐसी घटना

ठीक ऐसा ही घटना 4 मार्च को एयर इंडिया में हुआ था, जब दिल्ली जा रही एयर इंडिया के फ्लाइट में  टॉयलेट में स्मोकिंग करते हुए पकड़ा गया. यात्री की पहचान अनिल मीणा के रूप में हुई थी. फ्लाइट के वाशरूम से धुंआ निकलते ही फायर अलार्म बजने लगा था. विमान के लैंड करते ही दिल्ली पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया था और जांच में मालूम चला था कि वह चेन स्मोकर है.

Tags: Domestic Flights, Flight, Indigo, Indigo Airlines

[ad_2]

Source link