Indian navy successfully tested supersonic brahmos missile in arabian sea designed by drdo know detail

[ad_1]

Indian Navy BrahMos Missile Test: भारतीय नौसेना ने रविवार को अरब सागर में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया. नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मोस प्रिसाइजन स्ट्राइक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. इसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन किया गया स्वदेशी ‘सीकर और बूस्टर’ लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल ने परीक्षण में अपने टारगेट पर सफलतापूर्वक हमला किया है. 

नौसेना की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि, ‘भारतीय नौसेना ने डीआरडीओ (DRDO) की डिजायन की गई स्वदेशी सीकर और बूस्टर ब्रह्मोस मिसाइल ने अरब सागर में सटीक हमला किया है. ये आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.’ बयान में आगे कहा गया है कि मिसाइल का परीक्षण कोलकाता क्लास गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर वारशिप से किया गया. मिसाइल में स्वदेशी सामग्री बढ़ाने पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस लगातार काम कर रहा है.

Tags: Brahmos, India Navy, Indian navy, Supersonic Cruise Missile



[ad_2]

Source link